भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही। आॅस्ट्रेलियार्इ टीम की हालत इस समय ज्यादा बेहतर नहीं है। एेसे में आॅस्ट्रेलियन क्रिकेट संघ चाहता है कि उनके दिग्गज खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ आैर डेविड वाॅर्नर पर से बैन हटे।


मेलबर्न (पीटीआई)। भारत के खिलाफ कड़ी सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगे एक साल के प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर रही है। इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अधिकारी बहुत जल्द फाइनल डिसीजन लेने वाले हैं। फेयरफाॅक्स मीडिया के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस हफ्ते की शुरुअात में बोर्ड मीटिंग करने वाली है। इस मीटिंग में यह फैसला किया जाएगा कि स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट पर लगे बैन को कम किया जाए या नहीं। आपको बता दें इन तीनों खिलाड़ियों को इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बाॅल टेंपरिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल और बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था।ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत सबसे खराब
खैर अब ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन यानी एसीए ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को लेटर लिखकर इन खिलाड़ियों पर से बैन हटाने की मांग की है। एसीए का कहना है बाॅल टेंपरिंग में सिर्फ इन खिलाडियों का ही दोष नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट भी इसकी जिम्मेदार है जिसने उन्हें ऐसा माहौल दिया। आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में एसीए चाहता है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम में स्मिथ और वार्नर जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो। क्या वापस आ पाएंगे उनके दिग्गज खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट संस्था भले ही अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों पर बैन हटाने पर विचार कर रही मगर उनके ही देश का एक खिलाड़ी है जो नहीं चाहता कि स्मिथ और वार्नर से बैन हटे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल जाॅनसन का कहना है कि, स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट ने बोर्ड के फैसले को चुनौती नहीं दी है तो उनसे बैन कैसे हटा सकते हैं। जाॅनसन कहते हैं कि तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मानी थी ऐसे में अगर स्मिथ और वाॅर्नर टीम में आते हैं तो बेनक्राफ्ट से भी बैन हटाना होगा। हालांकि इन्होंने अपनी तरफ से इसकी अपील नहीं की है ऐसे में प्रतिबंध जारी रह सकता है।पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय हैरिटायर हो चुका है Inv vs Aus टी-20 में शतक ठोकने वाला एकमात्र खिलाड़ी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari