आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बुधवार को पहला टी-20 मैच खेलने मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम में एक एेसा खिलाड़ी है जिसने कंगारुआें के खिलाफ अब तक जितने मैच खेले सभी में टीम का हिस्सा रहा। आइए जानें कौन है वो....


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को गाबा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी भी आसान नहीं रहा। मगर पिछले दस सालों में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 15 टी-20 मैच खेले। इन सालों में टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आए और गए मगर एक ऐसा खिलाड़ी है जो सभी मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा रहा। यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.72 की औसत से कुल 283 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले।रोहित और धोनी के खाते में सबसे ज्यादा


रोहित के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी है जिसने सभी मैचों में हिस्सा लिया मगर मौजूदा सीरीज में वह टीम से बाहर है। जी हां यह खिलाड़ी हैं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी। धोनी ने भी कंगारुओं के खिलाफ सभी 15 टी-20 मैच खेले लेकिन इस सीरीज में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। बुधवार को पहले टी-20 में रोहित जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेंगे तो कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।104 में से 93 मैचों में धोनी रहे टीम के साथक्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, धोनी ने 2006 में अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया कुल 104 टी-20 मैच खेल चुकी जिसमें 93 मैचों में धोनी टीम इंडिया में रहे। ऐसे में अब माही को टीम से बाहर निकालना उनके फैंस को बुरा भले लग सकता है। मगर क्रिकेट जगत में हमेशा ऐसा होता आया है। हर लीजेंड खिलाड़ी का करियर कभी न कभी ढलान पर आता है और माही इस वक्त उसी फेज से गुजर रहे। धोनी के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनके नाम 93 मैचों में 37.17 की औसत से 1487 रन दर्ज हैं।अगले साल ही मिल पाएगा मौकाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद धोनी इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 टीम में धोनी है नहीं और टेस्ट में वह पहले से संन्यास ले चुके हैं। अब बची वनडे बात तो, तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से शुरु होगी। तब जाकर धोनी टीम इंडिया के साथ जुड़ पाएंगे।

पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय हैये है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाला कप्तान, जिसका टीम में नहीं नाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari