भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा के पास वो रिकाॅर्ड बनाने का मौका है जहां पहले कभी कोर्इ नहीं पहुंचा।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को गाबा मैदान में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खासतौर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए खास प्लाॅनिंग की है। पिछले कुछ मैचों का रिकाॅर्ड देखें तो रोहित दिनों-दिन खतरनाक बल्लेबाज बनते जा रहे। सीमित ओवरों के खेल में हिटमैन रोहित का बल्ला जमकर चल रहा है। यही वजह है कंगारुओं को विराट से ज्यादा रोहित से डर लग रहा। यह डर इसलिए भी जायज है क्योंकि हाल ही में विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित अपने करियर का चौथा शतक जड़कर आए हैं। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित इस सीरीज में तीन बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानें कौन-कौन से हैं वो रिकाॅर्ड..


एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी यह रिकाॅर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2016 में 15 मैचों में 140.26 की औसत से 641 रन बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने इस साल 15 पारियों में 150.27 की औसत से 556 रन बना लिए, यानी वह विराट के रिकाॅर्ड को पार करने में सिर्फ 86 रन दूर हैं। इतने रन तो रोहित एक पारी में बना सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में 100 छक्केऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में चार छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वो रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे जिसे पहले किसी भारतीय ने नहीं बनाया था। विंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मैचों में रोहित ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर करियर में कुल 96 छक्के अपने नाम कर लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 91 छक्के लगाए थे। मगर अब रोहित के पास 100 छक्के लगाने का बेहतरीन मौका है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो टी-20 इतिहास में यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन

क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा रन मार्टिन गुप्टिल के नाम हैं। गुप्टिल 2271 रन बनाकर फिलहाल नंबर वन पर बरकरार हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले गए पहले टी-20 में रोहित 69 रन बना लेते हैं तो वह गुप्टिल को पछाड़ टी-20 इटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल रोहित के नाम 2203 रन दर्ज हैं। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित इस समय जिस फार्म में है, ऐसे में गुप्टिल का यह रिकाॅर्ड ज्यादा देर तक बना नहीं रह पाएगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 5वीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देता है ये भारतीय खिलाड़ीपूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय है

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari