आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच आज ब्रिसबेन में खेला जाएगा। बतौर कप्तान इस फाॅर्मेट में विराट का आॅस्ट्रेलिया में पहला टी-20 मैच होगा। आइए जानें भारत ने आॅस्ट्रेलिया में कब खेला था पहला मैच...


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच तो और ज्यादा खास है। बतौर कप्तान इस फाॅर्मेट में विराट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। ऐसे में उनके ऊपर जीत के साथ शुरुआत करने का थोड़ा दबाव होगा। भारतीय टीम पहली बार साल 2008 में यहां टी-20 मैच खेलने आई थी। उस वक्त तो कोहली भारतीय टीम में भी नहीं थे। तब टीम की कमान युवा एमएस धोनी के हाथों में थी। 2010 में शुरु हुआ था विराट का टी-20 करियर


क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट ने अपने टी-20 करियर की शुरुआत 2010 में की थी। जिंबाब्वे के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था। हालांकि इसके दो साल पहले विराट भारत की वनडे टीम में आ चुके थे मगर इस छोटे फाॅर्मेट में आने में उनको दो साल लग गए। यही वजह है 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट टीम इंडिया में नहीं थे। खैर अब समय बदल गया मौजूदा टीम में जहां एमएस धोनी गायब हैं तो टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है।ऑस्ट्रेलिया में बस एक मैच का हिस्सा नहीं रहे कोहलीटीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। यानी कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को कुल 6 मैच खेले इसमें पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी पांच मैचों में विराट टीम इंडिया का हिस्सा रहे।ऐसा है विराट का कप्तानी रिकाॅर्डटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कुल 17 टी-20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली जबकि छह मैच वो हार गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने दो मैचों में कतानी की जिसमें एक में उन्हें जीत मिली तो एक मैच में हार गए।

पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय हैऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 5वीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देता है ये भारतीय खिलाड़ी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari