आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली पूरी तरह फ्लाॅप रहे। कोहली मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए आैर यही भारत की हार का कारण बना। आइए जानें टी-20 में कितनी बार विराट दहार्इ के अंक तक भी नहीं पहुंचे।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को गाबा मैदान पर खेला गया। भारत यह मैच चार रन से हार गया। वैसे तो मेहमान टीम की इस हार के कई कारण हैं मगर जो सबसे बड़ी वजह रही, वो है विराट कोहली का खामोश बल्ला। पहले मैच में विराट सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 17 ओवर में 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट का रन बनाना जरूरी था मगर ऐसा हो न सका। कोहली आठ गेंदों में चार रन बनाकर एडम जाम्पा का शिकार बने। भारतीय कप्तान के सस्ते में आउट होने के साथ ही भारत की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं थी।इस साल सबसे ज्यादा बार सस्ते में निपटे


विराट कोहली वैसे तो ज्यादातर मैचों में रन बनाते हैं मगर इस बार सस्ते में आउट होकर उन्होंने एक अनचाहा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल टी-20 करियर में कोहली कुल 9 बार दहाई के अंक तक पहुंचे बिना पवेलियन लौट गए। यही नहीं 2018 में वह सबसे ज्यादा 3 बार सस्ते में सिमट गए। विराट के टी-20 में दहाई से कम स्कोर2011 - 12012 - 2

2015 - 12016 - 12017 - 12018 - 3कंगारुओं की सबसे ज्यादा पिटाई के बावजूद फेलआंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में 53.37 की औसत से कुल 427 रन बनाए हैं। दुनिया भर के अन्य बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखें तो कम से कम 200 रन बनाने के बाद जिस बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है वो विराट कोहली ही हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे ब्रेंडन मैकुलम का आता है जिन्होंने पांच मैचों में 57.00 की औसत से 228 रन बनाए थे।विराट को गलती पड़ी भारी

कंगारुओं के खिलाफ भारत की चार रन से हार का विलेन भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी माना जा रहा। डकवर्थ लुईस नियम के बाद भारत को 174 रन का लक्ष्य मिला। ऐसे में विराट को चाहिए था कि कोई खिलाड़ी अंत तक टिककर भारत को जीत दिलाए। ज्यादातर मौकों पर विराट यह जिम्मेदारी खुद निभाते हैं मगर इस मैच में उन्होंने अपनी जगह केएल राहुल को भेजकर बहुत बड़ी भूल की। राहुल सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने, जिससे टीम में और दबाव पड़ गया। इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली भी खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं विराट ने फील्डिंग के दौरान भी एरोन फिंच का एक आसान कैच छोड़ा था।Ind vs Aus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के ये 4 हैं खलनायकInd vs Aus : इस वजह से पहला टी-20 मैच हार गया भारत

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari