ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली जब-जब वनडे शतक लगाते हैं भारत नहीं मैच जीतता है। ये हम नहीं आकड़े बताते हैं।

कानपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर पहला वनडे मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  बता दें कि ऑस्ट्रलिया में वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब-जब शतक लगाते हैं, टीम इंडिया मैच हार जाती है। जी हां, इस बात से हैरानी जरूर होगी लेकिन उनके आकड़े यही बयां करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर कोहली वनडे मैच में अब तक कुल दो बार शतक जड़ चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
117 रन बनाये थे विराट कोहली ने
17 जनवरी, 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न के मैदान पर वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 117 रन बनाये थे लेकिन उस समय टीम इंडिया इस मैच को तीन विकेट से हार गई थी। तब भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धौनी कर रहे थे।
107 रन की पारी
इसके बाद 20 जनवारी, 2016 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबेरा के ग्रउंड पर वनडे मैच खेला गया था। इस मुकाबले में भी कोहली की शानदार पारी देखने को मिली थी। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 107 रन जड़ दिए थे। हालांकि, यह मैच भी टीम इंडिया 25 रन से हार गई थी। इस समय भी टीम का कमान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में ही था।

भारतीय टीम की ओर से खेल रहे यह खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (wk), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलेल अहमद, मोहम्मद शमी।  
ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से खेल यह खिलाड़ी
एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, मिचेल मार्श, जे। रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीटर सिडनी, नॉथन लियोन और एडम जाम्पा

Ind vs Aus टी-20 : विराट ने कंगारुओं को किया सावधान, हमसे भिड़े तो छोड़ेंगे नहीं

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कितनी वनडे सीरीज जीती, 10 साल से पड़ा है सूखा

Posted By: Mukul Kumar