भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांचवां वनडे बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस साल धोनी का यह आखिरी मैच है। ऐसे में पांचवें वनडे से पहले धोनी का एक नया अंदाज सामने आया है।

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 1 नंवबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भले ही विराट कोहली बना रहे। मगर तिरुवनंतपुरम में आज भी धोनी की बादशाहत चलती है। मैच से ठीक पहले स्टेडियम के बाहर धोनी का 35 फुट ऊंचा कट-आउट लगाया गया है। यहां धोनी के चाहने वाले काफी ज्यादा हैं। ऐसे में फैंस की तरफ से धोनी के लिए यह एक शानदार उपहार है।
यहां धोनी के चाहने वाले बहुत
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं। ऐसे में यहां के लोग माही को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। धोनी मूलरूप से भले ही झारखंड के रहने वाले हैं मगर उन्हें वहां से ज्यादा प्यार साउथ इंडिया में मिलता है। आईपीएल में चेन्नई की टीम को धोनी ने कई बार चैंपियन बनाया है जिसकी वजह से वह यहां के लोगों के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों में पहली पसंद बन गए।

Kerala fans placed the massive 35ft cutout in front of the Greenfield stadium, Trivandrum to welcom Thala Dhoni 😍❤ pic.twitter.com/T8GBvsHnpD

— DHONIsm™ 💙 (@DHONIism) October 31, 2018

2018 का धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच
बुधवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में सीरीज का आखिरी वनडे खेला जाना है। यह एमएस धोनी का इस साल का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा, क्योंकि बीसीसीआई ने विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का एलान किया है, उसमें धोनी का नाम नहीं है। वैसे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली भी नहीं खेंलगे मगर उन्हें आराम दिया गया। वहीं धोनी को पहली बार टी-20 टीम से बाहर किया गया। माही पहले भी कुछ टी-20 मैचों में नहीं खेले हैं मगर यह फैसला उनका था। इस बार तो धोनी को ड्रॉप किया गया है।
104 में से 93 मैचों में धोनी रहे टीम के साथ
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, धोनी ने 2006 में अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया कुल 104 टी-20 मैच खेल चुकी जिसमें 93 मैचों में धोनी टीम इंडिया में रहे। ऐसे में अब माही को टीम से बाहर निकालना उनके फैंस को बुरा भले लग सकता है। मगर क्रिकेट जगत में हमेशा ऐसा होता आया है। हर लीजेंड खिलाड़ी का करियर कभी न कभी ढलान पर आता है और माही इस वक्त उसी फेज से गुजर रहे। धोनी के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनके नाम 93 मैचों में 37.17 की औसत से 1487 रन दर्ज हैं।
अगले साल ही मिल पाएगा मौका
विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद धोनी इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 टीम में धोनी है नहीं और टेस्ट में वह पहले से संन्यास ले चुके हैं। अब बची वनडे बात तो, तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से शुरु होगी। तब जाकर धोनी टीम इंडिया के साथ जुड़ पाएंगे।
आज ही के दिन धोनी ने खेली थी वो पारी, जिसके बाद कोई उन्हें टीम से नहीं निकाल पाया
जानिए धोनी को आखिरी शतक और अर्धशतक लगाए कितना समय हो गया

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari