Meerut : घुड़सवारों के साथ इंडियन आर्मी अब तीरंदाजों और शूटर्स पर फोकस करने में जुट गई है. इंटरनेशनल लेवल पर मेडल की संख्या बढ़ाने और देश की साख को खेलों में बढ़ाने के लिए इंडियन आर्मी ने इस कदम को बढ़ाया है. ये काम स्पोट्र्स ब्वॉयज कंपनी को सौंपा गया है. जो देश भर से बेहतरीन तीरंदाजों और शूटर्स को सेलेक्ट कर अपनी टीम में शामिल करेंगे. जिसके लिए मेरठ और अलीगढ़ पर विशेष फोकस किया जाएगा.


इनकी होगा डायरेक्ट कमीशंड  पीआरओ ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार बी। पांडे ने बताया कि तीरंदाजी और शूटिंग के लिए स्पोट्र्स ब्वॉयज कंपनी में भर्ती के लिए उन लड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन लड़कों ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड मेडल, स्टेट या नेशनल जूनियर या सब जूनियर कांप्टीशन में गोल्ड, सिल्वर या ब्रांज मेडल जीता होगा। नेशनल पर मेडल जीते हुए लड़कों का डायरेक्ट कमीशन होगा। विशेष चयन प्रक्रिया 21 से 23 अक्टूबर तक अहमदनगर के बीच होगी। अहमदनगर जिले में ही शिरडी है। छात्र अधिक जानकारी के लिए 0241-2030220 पर भी संपर्क कर सकते हैं।ये हैं जरूरी


इस चयन प्रक्रिया में किशोरों को सीधे रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया गया है। आवेदक को चयन प्रक्रिया के दौरान खेलकूद व आयु का प्रमाण पत्र देना होगा। कक्षा पांच का मूल प्रमाण पत्र या नामांकन का प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज की चार सत्यापित फोटो साथ रखनी होगी।ये है स्पोट्र्स ब्वॉयज कंपनी

आर्मी की ब्वॉयज स्पोट्र्स कंपनी के तहत 10 से 14 वर्ष के बीच तक के लड़कों की भर्ती की जाती है। कम से कम लड़के के कक्षा पांच में अध्ययनरत होना जरूरी है। स्पोट्र्स ब्वॉयज कंपनी में दाखिले के बाद उस किशोर को कक्षा 10 तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इस दरम्यान रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था होती है और भारतीय खेल प्राधिकरण के कोचों की देख में प्रशिक्षण दिया जाता है। कक्षा 10 पास तथा साढ़े 17 वर्ष की आयु पूरी होने पर भारतीय सेना में अनिवार्य रूप से भर्ती की जाती है।एलिजिबिलिटी -11 वर्ष से कम उम्र वाले लड़कों की कोई लंबाई, वजन नहीं देखा जाएगा।-12 साल वाले लड़कों की लंबाई 153 सेमी, वजन 35 किलो होना चाहिए।-13 साल वाले लड़कों की लंबाई 155 सेमी, वजन 42 किलो होना चाहिए।-14 साल वाले लड़कों की लंबाई 160 सेमी, वजन 47 किलो होना चाहिए।

Posted By: Inextlive