-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन

VARANASI: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक ओर जहां गुरुवार को कैंट स्टेशन झालरों की लाइट से नहा उठा तो भारत माता मंदिर दीपों की रोशनी से जगमग हो गया। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी स्टेशन बिल्डिंग को तिरंगे झालरों से सजाया गया है। वहीं जागृत युवा मंच के कार्यकताओं ने भारत माता मंदिर में दीपदान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता मंदिर पर क्क्00 दियों को जलाया गया। जिससे भारत माता मंदिर जगमगा उठा। वहीं मंदिर में बने अखंड भारत के उभरे हुए नक्शे को गेंदें के फूलों से सजाया गया था। साथ ही महासागर को मूर्त रूप देने के लिए इसमें जल भी भरा गया। भारत माता का यह श्रृंगार क्भ् अगस्त तक रहेगा। दूसरी ओर जागृत युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार के चीफ गेस्ट स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि भारत को धर्म सापेक्ष होना चाहिए। इसके तहत ही सभी धर्मो का समान रूप सम्मान होना चाहिए। अध्यक्षता आई सर्जन डॉ। अनिल तिवारी, संयोजन श्रीकांत सिंह सागर, संचालन रत्‍‌नदीप अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ। हरेंद्र कुमार राय, राजेश कुमार राय मुन्ना व डॉ। महेंद्र तिवारी प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive