वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। इसी के साथ टीम इंडिया घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। आइए जानें इस दौरान भारत ने कितनी टीमों को दी मात...


कानपुर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को़ 10 विकेट से मात देकर हैदराबाद टेस्ट जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज़ पर क्लीन स्वीप हासिल करते हुए 2-0 से टेस्ट सीरीज़ भी अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की ये लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज़ जीत रही। वर्ष 2013 के बाद से भारत ने अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई ये टीम इंडिया की 10वीं टेस्ट सीरीज जीत रही। तो आइए जानें इस दौरान भारत ने कितनी टीमों को मात दी...ऑस्ट्रेलिया (2013 और 2017)


घर में भारत ने टेस्ट सीरीज जीत की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। 2013 में कंगारू टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। भारत ने चारों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इसके बाद 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर चार टेस्ट खेलने आई इस बार कंगारुओं को एक मैच में जीत मिली वहीं एक मैच ड्रा रहा। वहीं दो टेस्ट भारत के नाम रहे और इसी के साथ सीरीज भी।वेस्टइंडीज (2013 और 2018)

अपने 10 टेस्ट सीरीज जीत के सफर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दो बार सीरीज जीती है। पहली सीरीज भारत ने 2013 में जीती थी तब कैरेबियाई टीम दो मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी और भारत को दोनों टेस्ट में जीत मिली थी। ऐसा ही कुछ 2018 में हुआ, इस बार भी भारत ने मेहमान वेस्टइंडीज को 2-0 से मात दी।साउथ अफ्रीका (2015)नवंबर 2015 में साउथ अफ्रीकी टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंडिया आई। मेहमान टीम ने किसी तरह एक मैच तो ड्रा कराया। मगर तीन मैचों में भारत को जीत मिली। इस तरह यह सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड (2016)सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड टीम ने भी भारत का दौरा किया था। तब कीवी टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने यहां आई थी और उन्हें सभी मैचों में करारी शिकस्त मिली। ऐसे में भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।इंग्लैंड (2016)नवंबर 2016 में इंग्लैंड टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई। कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने अंग्रेजों की जमकर धुनाई की। पांच में से सिर्फ एक मैच ड्रा रहा। वहीं चार मैच भारत ने जीत लिए।बांग्लादेश (2017)

फरवरी 2017 में बांग्लादेश टीम एक टेस्ट मैच खेलने भारत आई थी। सीरीज के इकलौते टेस्ट में मेहमान बांग्लादेश कुछ खास नहीं कर सकी और भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।श्रीलंका (2017)नवंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। तब दो टेस्ट ड्रा रहे थे, ऐसे में भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।अफगानिस्तान (2018)जून 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत खेलने आई थी। यह अफगान टीम का डेब्यू टेस्ट था और पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।जब स्टेडियम में बैठी फैन से प्यार कर बैठे थे हैदराबाद टेस्ट जीत के हीरो उमेश यादव, जानें उनकी 5 बातेंInd vs Wi : स्टेडियम में बने मंदिर की वजह से भारत जीता हैदराबाद टेस्ट, पढ़ें इसकी रोचक कहानी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari