-जेएससीए स्टेडियम में 7 अक्टूबर को होना है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी-20

RANCHI (1 Oct): सात अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इंडिया-आस्ट्रेलिया मैच के लिए टिकटों की बिक्री एक अक्टूबर से स्टेडियम में होनी थी। बहुत सारे लोग टिकट खरीदने पहुंचे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। स्टेडियम के बाहर एक बोर्ड टांग दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि मैच का टिकट अब तीन, चार और पांच अक्टूबर को मिलेगा। टिकट बिक्री का समय पहले की तरह ही होगा.

 

पुलिस व जेएससीए की बैठक

आगामी 7 अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-ख्0 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को रांची पुलिस की पूरी टीम स्टेडियम पहुंची। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने जहां सुरक्षा इंतजाम को लेकर जेएससीए अधिकारियों के साथ बैठक की, वहीं सिटी एसपी अमन कुमार, ट्रैफि क एसपी संजय रंजन सिंह और जेएससीए के पदाधिकारियों ने पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। मैच को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मैच के दिन म्00 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं, ट्रैफि क कोलेकर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। सिटी एसपी ने कहा कि स्टेडियम के अंदर और बाहर छह से सात सौ पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। ट्रैफि क को सुगम बनाए रखने के कदम उठाए जाएंगे। जेएससीए के स्वयंसेवी भी इसमें सहयोग करेंगे।

Posted By: Inextlive