पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में इंडिया ने साउथ कोरिया को 3-0 से हराकर नौंवा स्थान हासिल कर लाया.


आकाशदीप सिंह के दो गोल ने दिलाई जीतइस मैच को जीतने में आकाशदीप सिंह का मेजर रोल रहा. आकाशदीप ने छठे मिनट में एसवी सुनील से मिले पास पर इंडिया की ओर से पहला गोल किया. इसके बाद 50वें मिनट में रिवर्स हिट लगाकर एक और गोल किया. इस बीच रूपिंदर पाल सिंह ने 42वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक तब्दील किया.कुछ ऐसा रहा यह मैच


खेले गए मुकाबले में इंडिया की ओर से अटैक बेहद सधा हुआ और लय में नजर आया. इंडिया की ओर से मैच का पहला गोल आकाशदीप सिंह ने छठे मिनट में किया. ब्रेक के बाद भारत ने डिफेंसिव खेल अपनाने के बजाए अटैक और तेज कर दिया. मैच के 43वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर रुपिंदर सिंह ने भारत की बढ़त 2-0 कर दी. इसके बाद खेल के 50वें मिनट में आकाशदीप ने मैच का तीसरा और अपना दूसरा गोल किया.हॉकी वर्ल्ड कप में नौंवें नंबर पर रहा इंडिया

इस जीत के साथ इंडिया को हॉकी वर्ल्ड कप में 9वें स्थान से संतोष करना पड़ेगा. एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में भारत आठवें नंबर पर है. वहीं वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज कोरिया ने इस टूर्नामेंट में 10वें पायदान के साथ अपना सफर खत्म किया. नौवें-दसवें नंबर के इस मुकाबले में जीत के बाद इंडिया ने पिछले साल मलेशिया के इपोह में एशिया कप फाइनल में दक्षिण कोरिया से 3-4 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

Posted By: Shweta Mishra