भारत ने जयपुर वनडे मैच एक एतिहासिक ढ़ंग से जीता जिसमें शिखरविराट और रोहित ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है.


शानदार जीत के साथ की बराबरीसवाई मान सिंह स्टेडियम बुधवार को रिकॉर्डों के पटाखों से गूंज उठा. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 359 रन के विशाल लक्ष्य का जवाब देने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (95), रोहित शर्मा (नाबाद 141) और विराट कोहली (नाबाद 100) की धमाकेदार पारियों की मदद से महज 43.3 ओवर में 362 रन बनाकर पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी और कुल मिलाकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ भारत ने सात वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इस जीत के दौरान और भी कई रिकॉर्ड बने. नए रिकॉर्डलक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भारत ने अपने नाम किया. कोहली ने 52 गेंदों पर भारत की ओर से बनाया सबसे तेज शतक. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (60 गेंद) के नाम था.


शिखर धवन-रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 176 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई.ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. इससे पहले पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों ने जिंबाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे. चेज करते हुए भारत की पांच बड़ी जीत स्कोर, ओवर, खिलाफ, तारीख, स्थान 362/1, 43.3, ऑस्ट्रेलिया, 16 अक्टूबर 2013, जयपुर

330/8, 47.5, पाकिस्तान, 18 मार्च 2012, ढाका326/8, 49.3, इंग्लैंड, 13 जुलाई 2002, लॉड्र्स325/5, 47.4, वेस्टइंडीज, 15 नवंबर 2002, अहमदाबाद321/3, 36.4, श्रीलंका, 28 फरवरी 2012, होबार्ट वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी, रन, गेंद, खिलाफ, स्थान, तारीख विराट कोहली, 100, 52, ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 16 अक्टूबर 2013वीरेंद्र सहवाग, 125, 60,  न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 11 मार्च 2009अजहरुद्दीन, 108, 62, न्यूजीलैंड, बड़ौदा, 17 दिसंबर 1988युवराज सिंह, 138, 64, इंग्लैंड, राजकोट, 14 नवंबर 2008सुरेश रैना, 101, 66, हांगकांग, कराची, 25 जून 2008एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर रन, पहली टीम, दूसरी टीम, विजेता, तारीख, स्थान 872, द. अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, 12 मार्च 2006, जोहानिसबर्ग825, भारत, श्रीलंका, भारत, 15 दिसंबर 2009, राजकोट 726, न्यूजीलैंड, भारत, भारत, 08 मार्च 2009, क्राइस्टचर्च 721, ऑस्ट्रेलिया, भारत, भारत, 16 अक्टूबर 2013, जयपुर 697, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया, 5 नवंबर 2009, हैदराबाद

Posted By: Subhesh Sharma