भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी महिला बेवरली सिंह दुनिया की सबसे तेज गति वाली कार बना रहे इंजीनियरों की मदद करेंगी. ब्रिटेन में ब्रिस्टल के पास करीब 30 इंजीनियर सुपरसोनिक कार ध्वनि की रफ्तार से अधिक बनाने में जुटे हैं.


पोर्ट एलिजाबेथ से की पढ़ाई29 वर्षीय बेवरली ने पोर्ट एलिजाबेथ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. राकेट तकनीक से बनाई जा रही यह कार 2015 में परीक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका लाई जाएगी. 2016 में इसे 1609 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने का लक्ष्य है जो वर्तमान में 1228 किलोमीटर प्रति घंटे के रिकॉर्ड से 30 प्रतिशत अधिक है.अगले महीने टीम में होंगी शामिलटाइम्स लाइव की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह अगले महीने टीम में शामिल होंगी. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली है. वह कार तैयार करने में जुटे बोइंग और रॉल्स-रॉयस कंपनियों के इंजीनियरों के साथ काम करेंगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh