इंग्‍लैंड में खोले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के रविवार को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को मात दे दी। इसे पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी में हुई हार का बदला कहा जा रहा है। इस जीत में भारतीय स्‍पिनर एकता बिष्‍ट की शानदार बालिंग की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही। एकता को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जीत गयी टीम इंडिया
रविवार को भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया। इस तरह लगातार तीसरी जीत के साथ भारतीय टीम प्वांइट टेबिल में टॉप पर पहुंच गयी है। इस मैच में दोनो ओर से गेंदबाजों का दबदबा कायम रहा। जहां पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत को खुलकर नहीं खेलने दिया, जिसके चलते वे नौ विकेट पर 169 रन ही बना सकीं। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को अपने शिकंजे में ले लिया और 74 रनों पर ही समेटकर शानदार जीत हासिल की। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज एकता बिष्ट रहीं जिन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन डाले और 18 रन देकर पांच विकेट झटके। मानषी जोशी ने दो विकेट चटकाए, जबकि झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, और हरमनप्रती कौर को एक-एक विकेट मिला। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते एकता प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
इंडिया और पाकिस्तान को फिर मिला 'मौका-मौका’, महिला वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगी दोनों टीमें

एकता के घर पर जश्न
कुछ वर्ष पहले तक अल्मोड़ा में अपनी गुगली से लड़कों को क्लीन बोल्ड करने वाली एकता बिष्ट ने विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शानदार गेंदबाजी के बूते अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही उन्होंने भारतीय पुरुष टीम की हार का भी बदला ले लिया। जैसे-जैसे एकता पाकिस्तानी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरती रहीं उनके घर पर जश्न और उत्साह लगातार बढ़ता ही गया। एकता के पिता कुंदन सिंह बोले, बेटी ने आज पाकिस्तान से पुरुष टीम को मिली हार का बदला ले लिया। कुंदन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ बेटी जीत दिलाएगी ये तो विश्वास था, मगर उसने अपना अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन करके सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
कभी लड़के नहीं खेलने देते थे क्रिकेट, अब पाकिस्तान को हरा कर अपनी ताकत दिखायेगी यह लड़की
सोशल: 'स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth