अगर दुनिया के विभिन्‍न देशों में मौजूद अमीरों की पॉपुलेशन को संख्या के हिसाब से देखा जाए तो भारत में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अमीरों की पॉपुलेशन रहती है.


भारत 11वें नंबर परक्रेडिट सुईस ग्लोबल वेल्थ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या 1800 है. इस हिसाब से इंडिया में 1800 ऐसे लोग रहते हैं जो अल्ट्रा हाई नेटवर्थ समूह में आते हैं तथा जो अकूत दौलत के मालिक हैं. इस रिपोर्ट में अमेरिका को नंबर एक पर रखा गया है क्योंकि अमेरिका में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ समूह को बिलॉंग करने वाला एक बड़ा वर्ग रहता है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 62800 अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले लोग रहते हैं. इसलिए अमेरिका इस रिपोर्ट में नंबर एक पर है. दूसरा नंबर है चीन का


आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि चीन अनेक यूरोपीय देशों को पछाड़ के इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. चीन में 7600 अल्ट्रा हाई नेटवर्थ सिटिजंस रहते हैं. इसके बाद जर्मनी में 5500 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस रहते हैं जिनकी बदौलत जर्मनी तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. इस रिपोर्ट में चौथा और पांचवा स्थान क्रमश: ब्रिटेन और फ्रांस को मिला है जहां 4700 एवं 4100 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस रहते हैं. छठे नंबर पर है रूस

इस रिपोर्ट में रूस छठवें नंबर पर आया है जहां पर 2800 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस रहते हैं. इसके बाद सातवें नंबर पर कनाडा है जहां पर 2600 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस निवास करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार ताइवान 2000 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस के साथ आठवें स्थान पर, ब्राजील 1900 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस के साथ नौवें नंबर पर, साउथ कोरिया 1900 यूएचएनडब्लयू सिटिजंस के साथ दसवें नंबर पर हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra