इंडिया ने एकतरफा मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से पीटकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. जहां संडे को उसका सामना होस्‍ट इंग्‍लैंड से होगा. यह आईसीसी ट्रॉफी का लास्‍ट फाइनल होगा. इसके बाद यह टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा. इस तरह यह टूर्नामेंट जीतने का इंडिया के पास आखिरी मौका होगा.


लो स्कोरिंग सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम अपने 50 ओवर्स में 8 विकेट पर 181 रन बना पाई. जिसके जवाब में इंडिया ने शिखर धवन और विराट कोहली की हाफ सेंचुरी की मदद से आसानी से टारगेट अचीव कर लिया. इस तरह इंडिया 11 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा. 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए संभलकर खेलते हुए 77 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया. रोहित शर्मा 33 रन बनाकर मैथ्यूज की बॉल पर बोल्ड हो गए.


इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने दूसरे विकेट की पार्टर्नरशिप में 75 रन जोड़े. जबरदस्त फार्म में चल रहे शिखर धवन ने इस दौरान अपने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी पूरी की. शिखर धवन 68 रन बनाकर मेंडिस की बॉल पर स्टंप हो गए. विराट कोहली(58*) और सुरेश रैना (07*) ने टीम को जीत तक पहुंचाया.

कंडीशन को देखते हुए इंडियन कैप्टन एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का डिसीजन लिया. ईशांत शर्मा(33/3) और अश्िवन(48/3) की शानदार बॉलिंग के आगे श्रीलंका के बैट्समैन तेजी से रन नहीं बना पाए. भुवनेश्वर कुमार ने ओपनिंग बैट्समैन कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया. इसके बाद दिलशान रिटायर्ड हर्ट हो गए. ईशांत शर्मा ने शानदार फार्म में चल रहे कुमार संगकारा(17) और उसके बाद थिरिमाने(07) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को स्कोर 41 रनों पर 3 विकेट कर दिया. इसके बाद कैप्टन मैथ्यूज और जयवर्द्धने ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर इनिंग को संभाला. मगर रवींद्र जडेजा ने 38 रन बनाने वाले जयवर्द्धने को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. आर अश्िवन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाने वाले मैथ्यूज और उनका साथ देने वाले जीवन मेंडिस(25) को पवेलियन भेजा. ईशांत शर्मा ने परेरा और अश्िवन ने कुशसेखरा को आउट कर श्रीलंका को 8 विकेट पर 181 रन पर रोक दिया. 3 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Posted By: Garima Shukla