जम्मू-कश्मीर में सरहद की हिफाजत में शहीद हुए वीर जवानों को मंगलवार को नम आंखों और पाक के प्रति आक्रोश के साथ श्रद्धांजलि दी गई। पुंछ में शहीद हुए जवान प्रेमसागर का पार्थिव शरीर दिल्ली जब पहुंचा तो पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने श्रद्धांजलि दी। रिजिजू ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के साथ है और सरकार भी पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी कर रही है।


शहीदों को श्रद्धांजलिजम्मू कश्मीर सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ के जवानों का शव कल उनके पैतृक स्थानों पर लाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा गांव आया। शहीद जवानों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी में है। जवान प्रेमसागर का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया जहां से उसे देवरिया (उप्र) में उनके गांव टीकमपार पहुंचाया गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।वहीं, पंजाब के तरनतारन में परमजीत सिंह को भी आखिरी विदाई दी गई। परमजीत को सलामी देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ पुंछ से उनके घर लाया गया। शहीद परमजीत के बेटे ने पिता को सलामी दी। परमजीत के साथियों ने भी उनका नमन किया।अनंतनाग में चुनाव टले


कश्मीर में बिगड़े हालातों के चलते अनंतनाग लोकसभा सीट के 25 मई को होने वाली वोटिंग को फिलहाल रद कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों की ओर से इसे टालने की अपील की गई थी। पहले यहां 12 अप्रैल को चुनाव होने वाले थे लेकिन नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी हिंसा और बहुत कम मतदान के बाद से इसे टाल दिया गया था।आप में घमासान तेज : भावुक कुमार ने केजरीवाल और मनीष पर खड़े किए सवालकश्मीर के हालातों पर चर्चाजम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य की स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री और राज्यपाल ने सोमवार के हमले पर भी चर्चा की जिसमें पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। बताया जा रहा है कि बैठक में घाटी की ताजा स्थिति पर चर्चा हुई, जहां छात्रों द्वारा पथराव की घटनाओं से कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।यह कैसी मां! पद बचाने के लिए नकार दिया तीसरा बच्चा, फिर हुआ ऐसा न्यायपाक को जवाब देने की आवश्यकता: डीजीएमओ

भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना से कहा कि दो भारतीय सैनिकों के शव क्षत विक्षत करना एक कायराना और अमानुषिक कृत्य है तथा इसका जवाब दिए जाने एवं स्पष्ट स्वरों में भृत्सना किए जाने की आवश्यकता है। भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की और जम्मू कश्मीर में पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में दो सैनिकों की पाकिस्तान द्वारा जान लेने और उनके शव को क्षत विक्षत करने पर गहरी चिंता जताई। भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि इस प्रकार के कायरतापूर्ण और अमानुषिक कृत्य सभ्यता के किसी भी मापदंड से परे है तथा इसका जवाब दिए जाने और स्पष्ट स्वरों में निंदा किए जाने की आवश्यकता है।Telangana SSC Results 2017: कल आएगा दसवीं का बोर्ड रिजल्ट, यहां देखें

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth