देश में आज कहीं बारिश तो कहीं कड़ी धूप निकलने के आसार है। एेसे में आइए जानें आज भारत में मौसम का हाल...

पूर्व और पूर्वोत्तर में कहीं भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी की संभावना
कानपुर। ऑल इंडिया वेदर फारकास्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड में कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर पूर्वी राज्यों में अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थान बारिश से सराबोर रहेंगे। वहीं असम,  मिजोरम , नागालैंड, मणिपुर ,  मेघालय, त्रिपुरा में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है।

पश्चिम और मध्य भारत के ये इलाके रहेंगे बारिश से सराबोर

पश्चिमी भारत क्षेत्र में गोआ, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन एवं दीव में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। यहां हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मध्य भारत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ा रहेगा। यहां कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में आज मिलाजुला मौसम कहीं बारिश तो कहीं धूप
उत्तर भारत में जम्मू एवं कश्मीर और पंजाब में बादल छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। वहीं राजस्थान में धूप खिलने की उम्मीद दिख रही है।  
दक्षिण भारत में कुछ इलाकों में बूंदाबादी तो कुछ में भारी बारिश  
वहीं दक्षिण भारत के मौसम पर नजर डालें तो तेलंगाना में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा आन्ध्रप्रदेश और तमिलनाडु में बादल छाए रहने के आसार है। वहीं इन इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। कर्नाटक में कुछ इलाकों में भारी बारिश तो केरल में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका है।

उत्तर और मध्य भारत में आज भारी बारिश के आसार, जानें पूरे देश का हाल

 

k Mukta", Arial, sans-serif; font-size: 18px; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; font-variant-caps: normal; letter-spacing: normal; orphans: 2; text-align: justify; text-indent: 0px; text-transform: none; white-space: normal; widows: 2; word-spacing: 0px; -webkit-text-stroke-width: 0px; background-color: #ffffff; text-decoration-style: initial; text-decoration-color:

Posted By: Shweta Mishra