कबड्डी के खेल में एक बार फिर भारत में पूरी दुनिया को जता दिया है कि उससे जीतना आसान नही हैं। ईरान जैसे देश को कल तीसरी बार उसने 38-29 से मात देते हुए वर्ल्ड कप जीत लिया है। हालांकि भारत की जीत के साथ कबड्डी प्‍लेयर के अजय ठाकुर के नाम का नाम चर्चा में आ गया है। जीत का सबसे ज्‍यादा क्रेडिट इन्‍हें ही दिया जा रहा हैं। आइए जानें भारत की इस ऐतिहासिक जीत और इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के बारे में...

स्िथतियां उलट गईं
जी हां कल अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हर किसी की नजरें अटकी थीं। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अर्जेंटीना और इंग्लैंड को हराकर सेमी फाइनल में पहुंचे भारत का प्रदर्शन तो शानदार होना ही था। यहां पर उसका मुकाबला ईरान की टीम से होने वाला था। ऐसे में शुरुआत में तो ईरान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत से काफी आगे निकल गया था। ईरान के अबुल फजल मेराज शेख़ और गुलाम अब्बास भारत पर दबाव बना रहे थे। हालांकि इस बीच वहीं भारतीय कप्तान अनूप कुमार, मंजीत, सुरजीत और संदीप लगातार चूक करने में पीछे नही थे।

अजय बने हीरो
अजय ठाकुर हिमाचल के नालागढ़ स्थित दभोटा गांव के निवासी हैं। एशियन गेम्स में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अजय ने 2005 से मई 2007 तक बिलासपुर में कबड्डी की बारीकियां सीखीं थी। उन्होंने जूनियर नेशनल कबड्डी में कई खिताब अपने नाम किए हैं। आज इनके बड़ी संख्या में फैंस हो गए हैं। बतादें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब भारत ने ईरान को हराया है। इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड कप में उसे और हरा चुका है। भारत ने ईरान को 2004 में 55-27 और 2007 में 29-19 से हराया था। ये दोनों मुकाबले मुंबई पनवेल में खेले गए थे। इतना ही नहीं भारत ने कबड्डी में अब तक एक दो नहीं बल्कि पूरे आठ गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra