रमनदीप सिंह के बेहतरीन खेल के बावजूद भारत को हॉकी वर्ल्‍ड लीग सेमीफाइनल्स में शुक्रवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। रमनदीप ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन करके भारत की तरफ से दोनों गोल 13वें और 39वें मिनट में दागे। पाकिस्तान के लिए भी दोनों गोल मुहम्मद इमरान 23वें और 37वें मिनट ने किए।


भारत ने दूसरे क्वार्टर को छोडक़र बाकी तीनों क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन आखिरी क्षणों की चूक के कारण आखिर उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा। रियो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम ने पूल ‘ए’ में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उसके अब तीन मैच में सात अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के इतने ही मैचों में चार अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। भारत का अगला मैच रविवार को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
रमनदीप के शानदार प्रयास से भारत 13वें मिनट में बढ़त हासिल करने में सफल रहा। गुरमैल सिंह ने बायें छोर से गोलमुख के पास बहुत तेजतर्रार पास दिया, लेकिन रमनदीप ने बड़ी कुशलता से उस पर स्टिक लगाकर उसे गोल के अंदर कर दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में अपनी बढ़त बनाए रखी। पाकिस्तान को दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर भारत ने बहुत अच्छा बचाव किया। रेफरी ने हालांकि पाकिस्तान को पेनाल्टी स्ट्रोक दे दिया। इमरान ने स्ट्रोक पर श्रीजेश के दायीं तरफ गेंद को गोल में डालकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। भारत को इसके बाद दो पेनाल्टी कार्नर मिले, लेकिन सतबीर सिंह और रमनदीप दोनों इन पर सही शॉट नहीं लगा पाए। मध्यांतर तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया था।तीसरे क्वार्टर के शुरू में भारत को दस खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा, क्योंकि सतबीर को यलो कार्ड मिल गया था। पाकिस्तान इसका फायदा उठाकर पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा, जिसे इमरान ने गोल में बदलकर पाकिस्तान को पहली बार मैच में बढ़त दिलाई। भारत ने बराबरी का गोल करने में देर नहीं लगाई। देविंदर वाल्मीकि के शानदार प्रयास का पूरा फायदा उठाते हुए रमनदीप ने इसके दो मिनट बाद फिर से खूबसूरत मैदानी गोल किया। वाल्मीकि को भी यलो कार्ड मिलने से भारत को फिर से दस खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा। इसके बावजूद भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया और पाकिस्तानी रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। भारत और खासकर रमनदीप ने आखिरी क्षणों तक हैट्रिक पूरी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth