भारत ने कोलकाता वनडे में इंग्लैंड को 95 रनों से हराकर पाँच मैचों की सिरीज़ 5-0 से जीत ली है.

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की टीम 176 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से कीज़वेटर ने 63 और एलेस्टर कुक ने 60 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के आउट होते भी इंग्लैंड की पारी बिखर गई।

इंग्लैंड का पहला विकेट 21वें ओवर में 129 रन पर गिरा और पूरी टीम 37 ओवर में 176 रन बनाकर आउट हो गई। बल्लेबाज़ी में तेज़ हाथ दिखाने वाले रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए।

इससे पहले कप्तान धोनी की 69 गेंदों पर 75 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 271 रन बनाए थे। रहाणे ने 42 और गंभीर ने 38 रन बनाए। जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच और धोनी को मैन ऑफ़ सिरीज़ चुना गया।

प्रदर्शन

कोलकाता वनडे में इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया। शुरुआत में कोलकाता की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल हो रही थी।

इस मैच में पार्थिव पटेल की जगह मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया गया था। इसलिए पारी की शुरुआत की गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने।

गंभीर ने कई रिस्की शॉट लगाए तो रहाणे ने धीमी शुरुआत की। पहले 10 ओवरों में भारत ने सिर्फ़ 41 रन बनाए। लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गँवाया।

फ़िन को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ प्रभावी साबित नहीं हो पा रहा था। लेकिन 18वें ओवर में पहले गंभीर और फिर विराट कोहली को आउट कर फ़िन ने भारतीय कैंप को परेशान कर दिया।

शानदार पारीगंभीर ने 38 रन बनाए तो विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जल्द ही रहाणे भी 42 रन बनाकर ब्रेसनैन की गेंद पर चलते बने। मनोज तिवारी ने 24 रन बनाए।

जब पिच पर कप्तान धोनी और रैना थे, तो लग रहा था कि ये जोड़ी भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेगी। लेकिन रैना 38 रन पर रन आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने पॉवर प्ले का अच्छा इस्तेमाल किया और 21 गेंदों पर 21 रन बनाए। प्रवीण कुमार ने 16 रन बनाए।

लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आख़िर तक टिके रहे और 75 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और चार छक्के और तीन चौके लगाए।

भारत ने आख़िरी दो ओवरों में 39 रन बनाए और आख़िरी पाँच ओवरों में 60 रन बने। समित पटेल ने तीन और फ़िन ने दो विकेट मिले।

Posted By: Inextlive