इस टैबलेट पीसी की एमआपपी 35 डॉलर यानी 1750 रुपए है. पीसी को बनाने में 3000 रुपए का खर्च आया है. सरकारी स्कीम के तहत बची हुई राशि सरकार सब्सिडी के रूप में देगी. इसे सबसे पहले स्टूडेंट्स के बीच बांटा जाएगा.


इंडिया ने दुनिया का सबसे सस्ता टेबलेट कंप्यूटर बनाकर तैयार कर लिया है और कल इसका डिस्प्ले किया जाएगा। इसे देश में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने  के लिये मानव संसाधन मंत्रालय की पहल पर तैयार किया गया है। इस चीप एंड बेस्ट पीसी को कनाडा में रह रहे एक इंडियन की कंपनी डेटाविंड ने बनाया है। इसके पहले भी यह कंपनी इंग्लैंड में ढेर सारे गैजेट्स बना चुकी है। कंपनी सोर्सेज के मुताबिक इसकी बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।

Posted By: Inextlive