टेस्ट श्रंखला के दूसरे मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर इंग्लैंड को 221 पर आउट करने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 24 रन है.


भारतीय पारी की शुरुआत करने अभिनव मुकुंद और राहुल द्रविड़ आए थे लेकिन मुकुंद पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। एन्डरसन की पहली ही गेंद पर मुकुंद ने पीटरसन को कैच थमा दिया और उनका ख़राब फॉर्म बरकरार रहा.

द्रविड़ का साथ देने क्रीज़ पर लक्ष्मण आए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक राहुल द्रविड़ 7 और वीवीएस लक्ष्मण 13 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। जबकि इंग्लैंड के पास पहली पारी में 197 रनों की बढ़त है। इससे पहले श्रंखला में 0-1 से पिछड़ी हुई भारतीय टीम ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी़ करने का फैसला लिया.

इंग्लैंड की ख़राब शुरुआत

भारतीय गेंदबाजों ने मौसम में नमी का भरपूर फ़ायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया। सलामी बल्लेबाज़ कुक का विकेट मात्र दो रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने लिया.

पहले विकेट के तुरंत बाद श्रंखला में पहला मैच खेल रहे श्रीसंथ ने ट्रॉट को चार रन पर ही कैच आउट करा दिया.हालांकि कप्तान ऐंड्रू स्ट्रॉस दूसरे छोर पर डटे रहे और पीटरसन ने भी उनका बखू़बी साथ निभाया.

भोजन के समय तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 69 रन था। लेकिन उसके बाद के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर मेज़बान टीम के बल्लेबाजों पर धावा बोला और प्रवीण कुमार ने स्ट्रॉस को और श्रीसंथ ने पीटरसन को आउट किया.

स्ट्रॉस ने 32 और पीटरसन ने 29 रनों की पारियां खेलीं। इयान बेल ने भी क्रीज़ पर टिकते हुए 31 रनों का योगदान दिया और वे प्रवीण की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। लेकिन इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाजी़ का जम कर सामना किया और खासतौर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्रॉड रहे और 64 रन के स्कोर पर उन्हें हरभजन सिंह ने आउट किया.

इंग्लैंड की पारी आख़िरकार 221 रनों पर सिमटी। भारत की ओर से इशांत शर्मा, श्रीसंथ और प्रवीण कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि हरभजन को एक ही विकेट से संतोष करना पड़ा.

Posted By: Inextlive