टाइम ने इन बुक्स की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बिजनेस की दुनिया में कैसे और ज्यादा इंपैक्टफुल बनें इसकी जानकारी देने वाली बुक्स की मार्केट में कोई कमी नहीं है. मगर अधिकतर बुक्स ऐसी हैं जिन्हे आप पढ़ेंगे और भूल जायेंगे


पद्मभूषण विनर और मैनेजमेंट गुरू के नाम से दुनियाभर में मशहूर भारत के सीके प्रह्लाद और गैरी हमेल की फेमश बुक 'कंपीटिंग फॉर फ्यूचर' को अमेरिका की रेपुटेड टाइम मैगजीन ने बिजनेस मैनेज की टाप इफेक्टिव 25 बुक्स में तीसरी पोजीशन पर रखा है.प्रह्लाद और गैरी हमेल के ज्वाइंट एफर्ट्स के बाद 1996 में आई बुक 'कंपीटिंग फॉर फ्यूचर' के बारे में टाइम ने लिखा कि उनकी बुक में रिवोल्यूश्नरी आइडियाज हैं और बिजनेस स्ट्रैटिजी की बेहतरीन बातें बताई गई हैं. इस लिस्ट में चा‌र्ल्स हैंडी की द एज ऑफ अनरीजन (1989) को फर्स्ट पोजीशन दी गई है.

Posted By: Divyanshu Bhard