भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही। वनडे की तरह भारत टी-20 में भी कीवियों को मात देना चाहेगी। मगर टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं रहने वाला। आइए जानें दोनों टीमों का रिकाॅर्ड...


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में कीवियों को 4-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया टी-20 में भी उसी लय के साथ मैदान में उतना चाहेगी। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि भारत का इस छोटे फार्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकाॅर्ड बहुत खराब है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत सबसे कम है। कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया ने अभी तक कुल 8 टी-20 खेले हैं जिसमें छह में उन्हें हार मिली और दो में जीत। इस हिसाब से देखें तो भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 25 परसेंट जीत मिली है जोकि दुनिया के बाकी टीमों के मुकाबले सबसे कम है।

टीमकुल मैचहारजीतजीत प्रतिशत
अफगानिस्तान202100
ऑस्ट्रेलिया1861164.7
बांग्लादेश808100
इंग्लैंड147750
आयरलैंड303100
न्यूजीलैंड86225
पाकिस्तान81681.25
स्काॅटलैंड100-
साउथ अफ्रीका135861.53
श्रीलंका1651168.75
यूएई101100
वेस्टइंडीज115550
जिंबाब्वे72571.42


न्यूजीलैंड में पड़ा है जीत का सूखा

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने न्यूजीलैंड में अभी तक कुल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों बार भारत को हार मिली। ये मैच साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेले गए थे। तब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर थी और पहला मैच 25 फरवरी को क्राइस्टचर्च में आयोजित किया गया था। कीवी कप्तान ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने सात विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। इसके बाद दूसरा मैच वेलिंग्टन में खेला गया जहां भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी।कोहली बनाम रोहित : किसने जितवाए भारत को सबसे ज्यादा टी-20?आंकड़े कर देंगे हैरानInd vs Nz टी-20 : पिछली 10 सीरीज से कोई नहीं हरा पाया टीम इंडिया को

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari