An extraordinary switch-hit six from David Warner and a Matt Wade half-century fired Australia to a 31-run victory over India in the first of two Twenty20 matches on Wednesday.

एक बार फिर भारत के हाथ हार ही लगी. एएनजेड स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 31 रन से जीत लिया.  मेजबान टीम द्वारा 171 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

172 रनों का पीछा करते हुए भारत ने सहवाग के रूप में पहला विकेट गंवाया

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एएनजेड स्टेडियम में बुधवार को जारी पहले ट्वेंटी-20 मैच में भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है, लेकिन इसका पीछा करते हुए वीरेंद्र सहवाग के रूप में पहला विकेट गंवा दिया है. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 12 रन है. सहवाग का विकेट ब्रेट ली ने लिया.
आस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट पर 171 रन बनाए. वेड ने 43 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वेड और ट्राविस बिर्ट (17) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े.
इसके बाद वेड और डेविड हसी (42) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी सिर्फ 5.4 ओवर में हुई। वेड ने डेविड वार्नर (25) के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े थे.
वार्नर का विकेट 38 रन के कुल योग पर गिरा था जबकि बिर्ट 79 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे। वेड का विकेट 135 रन के कुल योग पर गिरा. वार्नर ने अपनी 14 गेंदों की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया.
हसी ने अपना पहला मैच खेल रहे कप्तान जॉर्ज बैले के साथ चौथे विकेट के लिए 25 ओवरों में 35 रन जोड़े. हसी का विकेट 170 रन के कुल योग पर गिरा। हसी ने अपनी 30 गेंदों की तेज पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया.
बैले ने 11 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, विनय कुमार, सुरेश रैना और राहुल शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की.
पारी के 15वें ओवर के दौरान बारिश के कारण खेल 20 मिनट के लिए रुका था लेकिन इसके बावजूद ओवर कम नहीं किए गए.
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें दो में भारत और इतने ही मैचों में आस्ट्रेलिया विजयी रहा है.

Posted By: Garima Shukla