इंडिया अपनी डिफेंस पावर बढ़ाने में जुटा है. वेपन इंपोर्ट मामले में इंडिया इस समय टॉप पर है. जबकि वेपन एक्‍सपोर्ट मामले में ब्रिटेन को पछाड़ते हुए चीन 5वें नंबर पर पहुंच गया है.


बाकी देशों से हथियार खरीदने के मामले में इंडिया ने सबको पछाड़ दिया है. इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार इंपोर्ट करता है. इसके उलट हमारा पड़ोसी देश चीन हथियार बेचने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गया है. स्वीडिश थिंक टैंक की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. चीन ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की रिपोर्ट में चीन का हथियार निर्यात बढऩे का कारण पाकिस्तान की खरीद को बताया गया है. 2008 से 2012 के बीच पांच बड़े हथियार निर्यातक देशों में अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ्रांस और चीन शामिल हैं.


हथियारों के वैश्विक निर्यात में चीन की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत है. 1950 के बाद पहली बार ब्रिटेन शीर्ष पांच निर्यातकों की सूची से बाहर हो गया है और उसकी जगह चीन ने ले ली है. चीन के निर्यात में 2003 से 2012 के बीच 162 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. हथियार खरीदने वालों में एशिया टॉप पर बड़े पारंपरिक हथियारों की खरीद के मामले में भी चीन, इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर है. इस मामले में इंडिया और चीन के बाद पाकिस्तान, साउथ कोरिया और सिंगापुर का स्थान है. यानी दुनिया के पांचों बड़े हथियार आयातक देश एशिया से हैं.

भारत वैश्विक आयात का कुल 12 परसेंट, जबकि चीन और पाकिस्तान 6 और 5 परसेंट इंपोर्ट करते हैं.

Posted By: Garima Shukla