आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 28वां मैच शनिवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग की और 224 रन बनाए।

कानपुर। अफगानिस्तान ने भले ही वर्ल्डकप में अपने सारे मैच गंवा दिए, लेकिन शनिवार को इंडिया के खिलाफ उसके जुझारूपन ने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। हालांकि मो। शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक की बदौलत आखिरकार इंडिया ने इस रोमांचक मैच को 11 रन से जीतकर अपने अनबीटेन कैंपेन को बरकरार रखा। इस जीत के साथ इंडिया 9 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) की हाफसेंचुरी के बावजूद आफगानिस्तान की कसी गेंदबाजी के सामने 8 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49।5 ओवर्स में 213 रन पर आलआउट हो गई। मो। शमी ने अपने आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटककर इस वर्ल्डकप की पहली हैट्रिक जमाई और टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी।
शमी का लास्ट ओवर मिरेकल
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और क्रीज पर मो। नबी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने शमी की पहली गेंद पर चौका जमाया, जबकि दूसरी गेंद पर रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर वो लांग ऑन पर कैच आउट हो गए। चौथी गेंद पर शमी ने आफताब आलम और पांचवीं गेंद पर मुजीब-उर-रहमान को क्लीन बोल्ड करके इस वर्ल्डकप की पहली हैट्रिक जमाई। इसके साथ ही वह वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले चेतन शर्मा के बाद दूसरे इंडियन बॉलर बन गए। शमी ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं बुमराह, चहल और पांड्या ने 2-2 विकेट झटके।
बल्ले से भी बोला अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम ने छोटे लक्ष्य के जवाब में रेगुलर इंटरवल में विकेट गंवाए। हालांकि रहमत शाह (36) और कप्तान गुलबद्दीन नैब (27) ने पहले विकेट जल्द गिरने के बाद छोटी साझेदारी करके टीम को मैच में बनाए रखा। नैब के जाने के बाद रहमत और हसमतुल्लाह शाहिदी (21) टीम को 100 के पार ले गए। हालांकि ये दोनों एक ही ओवर में बुमराह का शिकार हो गए। इसके बाद असगर अफगान (8), नजीबुल्लाह जादरान (21) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। राशिद खान (14) ने मैच का रोमांच बनाए रखा। हालांकि असली रोमांच मो। नबी ने पैदा किया, जब उन्होंने 55 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रन ठोंक दिए। हालांकि आखिरी ओवर में शमी ने उसकी सारी उम्मीदों को ध्वस्त करते हुए इंडिया को जीत दिला दी।
ओपनर्स हुए फ्लाॅप
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। ओपनिंग में आए रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गए। भारत को पहला झटका मुजीब उर रहमान ने दिया। वहीं दूसरे ओपनर केएल राहुल 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को तीसरा झटका रहमत शाह ने दिया। इस अफगानी गेंदबाज ने विजय शंकर को 29 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर बाहर भेजा। कप्तान कोहली ने पारी को संभालने की थोड़ी बहुत कोशिश की मगर 67 रन बनाकर वो भी आउट हो गए।

धोनी-जाधव ने संभाला

एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। बाद में एमएस धोनी और केदार जाधव ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया। धोनी 28 रन बनाकर आउट हुए वहीं जाधव ने 52 रन बनाए। पांड्या से भारतीय फैंस को काफी उम्मीद थी मगर वो भी सात रन बनाकर चलते बने। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और गुलबदीन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मुजीब, आफताब, राशिद और रहमत शाह के खाते में 1-1 विकेट आया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
भारत की बैटिंग -

बल्लेबाजरनटीम स्कोर
केएल राहुल30224/8, ओवर्स - 50
रोहित शर्मा1
विराट कोहली67

विजय शंकर29

केदार जाधव52
एमएस धोनी28
हार्दिक पांड्या
कुलदीप यादव1 (नाबाद)
मोहम्मद शमी1

युजवेंद्र चहल

जसप्रीत बुमराह1 (नाबाद)


अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरत जजई, गुलबदीन नैब, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, इकराम अली, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजिबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान।
वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है। हालांकि अफगान टीम की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला शायद एकतरफा रहने वाला है।
वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा
टीम इंडिया ने अब तक कुल 78 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 49 में उन्हें जीत मिली, तो 27 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम ने कुल 11 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 1 में जीत मिली तो 10 मैच हार गए।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari