आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 रद हो जाने के बाद विराट के हाथ से एक मौका आैर निकल गया। अब सीरीज में आखिरी मैच बचा है जिसे कोहली हर हाल में जीतना चाहेंगे ताकि सीरीज बराबरी पर रहे।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को बारिश के चलते धुल गया। भारत ने इस मैच में टाॅस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। कंगारुओं की पारी का 19वां ओवर चल रहा था कि बारिश आ गई। तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे। मगर तेज बारिश के कारण मैच दोबारा शुरु नहीं हो पाया और मैच बेनतीजा रहा। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली के अरमानों पर भी पानी फिर गया। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद कोहली को उम्मीद थी दूसरा मैच जीत सीरीज में बराबर आ जाएंगे मगर बारिश के चलते ऐसा हो न सका।तीसरा मैच कल सिडनी में होगा


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच कल सिडनी में खेला जाएगा। मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है ऐसे में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच करो या मरो वाला है। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो कोहली के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी। इसी के साथ टी-20 इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज हारने वाले विराट पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। हालांकि कोहली चाहेंगे कि यह दाग उन पर न लगे, इसलिए भारतीय टीम यह मैच जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।क्या पहली बार भारत हारेगी टी-20 सीरीजटीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत सिर्फ एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज दो मैचों की 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। यानी कि ऑस्ट्रेलिया में भारत ने तीन मैचों की सिर्फ एक टी-20 सीरीज खेली है जिसे भारत ने अपने नाम किया था। उस वक्त टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। मौजूदा सीरीज में धोनी टीम में नहीं हैं और कप्तान अब विराट कोहली हैं। 1-0 से पिछड़ने के बाद विराट अगर तीसरा मैच हार जाते हैं तो वह एक अनचाहा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।इस साल सबसे ज्यादा बार सस्ते में आउट हुए विराट कोहली

टी-20 : एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धवन, तोड़ा कोहली का रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari