भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच रांची में खेला जा रहा। यह धोनी का होम ग्राउंड भी है। एेसे में अपने लोकल हीरो को देखने के लिए फैंस भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा। भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है। अब कोहली एंड टीम की नजर रांची वनडे जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। भारतीय फैंस चाहेंगे कि इस मैच में विराट कोहली का बल्ला तो चले, मगर उन्हें माही की बैटिंग का भी इंतजार होगा।एमएस धोनी का यह होम ग्राउंड है। ऐसे में लोकल फैंस अपने चहेते स्टार क्रिकेटर को देखने सुबह से ही लाइन में लग गए। फैंस पैदल चलते हुए स्टेडियम पहुंचे। इन सभी में धोनी को देखने का जूनून था।


कुछ फैंस धोनी के नंबर के सात नंबर वाली टीशर्ट पहने स्टेडियम पहुंचे। तो कुछ अपने शरीर पर तिरंगा टैटू बनवाकर मैच का लुत्फ उठाने आए। इसमें बच्चे और नौजवान सभी शामिल थे।कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो चलने से असहाय हैं मगर अपने माहिया को देखने जरूर आए। कुछ दिव्यांग फैंस स्टेडियम के बाहर लाइन में लगे दिखाई दिए।

फैंस में मैच देखने का इतना जूनून था कि वह टिकट दोगुनी दाम में खरीदने को तैयार थे। 900 रुपए का टिकट जहां दो हजार का हो गया है वही 15 सौ रुपए वाले टिकट के दाम 3000 रुपए हो गए हैं। जिन लोगों को टिकट या पास मिल गया वे तो मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन जिन्हें नहीं मिला वे भी ब्लैक में टिकट खरीदकर मैच देखने की तैयारी में हैं। रांची में होनेवाले इस मैच में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कई जगह से लोग रांची पहुंच चुके हैं। माही की पत्नी साक्षी भी मैदान में पहुंचेगी। हौसलाअफ जाई करती नजर आएंगी। इसके अलावा बीसीसीआई और कॉरपोरेट सेक्टर के भी कई दिग्गज मैच देखने आ रहे हैं।रांची के राजकुमार एमएस धोनी की बिटिया जीवा भी स्टेडियम में दर्शकों के अट्रैक्शन में रहेंगी। धोनी के मैच के दौरान उनकी बेटी और पत्नी भी टीम के प्रशंसकों में शामिल होंगी। इसलिए इस बार रांची में भी जीवा मैच देखती नजर आएंगी।

जेएससीए स्टेडियम में डेढ़ साल बाद मैच खेला जा रहा है। इससे पहले पिछले साल आईपीएल का मैच यहां खेला गया है। लेकिन इसके बाद से यहां कोई भी इंटरनेशनल लेवल का मैच नहीं खेला गया। इस वजह से यहां के लिए इस मैच की अहमियत काफी बढ़ गई है।महेंद्र सिंह धोनी को होमग्राउंड पर खेलते देखने की चाहत यहां के क्रिकट प्रेमियों की शुरू से ही रही है। ऐसे में इस अहम मुकाबले में उन्हें खेलते देखना हर कोई चाह रहा है। धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट देखने की बेताबी उनके क्रिकेट फैन्स को है। ऐसे में यह मैच और भी खास हो गया है।जेएसससीए स्टेडियम में होनेवाले इस मैच में रनों की बारिश हो सकती है। क्यूरेटर की मानें तो पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। मैच में उमस की वजह से बॉलर्स को परेशानी हो सकती है। ऐसे में इस मैच में दर्शक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे।Ind vs Aus : आर्मी वाली टोपी पहनकर मैदान में क्यों उतरे भारतीय क्रिकेटर, जानें और कितने मैच खेलेंगे ऐसे हीकप्तान बनने के बाद रांची में अपने 'गुरु' के सामने जमीन पर बैठते थे धोनी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari