आॅस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मात देने पर विराट सेना को सोशल मीडिया पर खूब बधार्इ मिल रही है। भारतीय टीम की तारीफ करने वालों में पूर्व कंगारु खिलाड़ी भी हैं।

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का परिणाम मेहमान भारत के नाम रहा। सिडनी में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्राॅ होने के बाद भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया में भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। ऐसे में विराट सेना को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है। तारीफ करने वाले इन लोगों में पूर्व कंगारु खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने सीरीज में भारत के शानदार प्रदर्शन पर सभी भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा की।

Congratulations to the Indian cricket team for making history, winning in Australia for the 1st time is a proud achievement for all of India. @cheteshwar1 & the whole Indian bowling attack was just unstoppable this series. Was thrilling to watch @Jaspritbumrah93 bowling 🔥 https://t.co/mKZHXWbinJ

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) 7 January 2019

मिचेल जाॅनसन का ऐसा है कहना
पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन ने टि्वटर पर लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। पूरे भारत के लिए यह गर्व की बात है। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का रोकना असंभव सा लगा। जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वो देखकर मुझे काफी अच्छा लगा।'

Congratulations to @imVkohli & his Indian Team on winning their first ever series in Australia. They outplayed @CAComms in all departments. Very well deserved. #AUSvIND #pinktest https://t.co/UkEJcrzJ3I

— Glenn McGrath (@glennmcgrath11) 7 January 2019ग्लेन मैक्ग्रा ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा ने भी विराट सेना को बधाई दी। वह लिखते हैं, 'विराट कोहली और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई। इन्होंने हर क्षेत्र में कंगारु टीम से बेहतर खेल दिखाया। ये जीत के हकदार हैं।'

Congratulations team 🇮🇳 on a very well played Test Match series 2-1 👏🏻🏏

— Michael Clarke (@MClarke23) 7 January 2019माइकल क्लाॅर्क को कहना पड़ा ऐसा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लाॅर्क ने भारत को कई मैचों में मात दी होगी मगर आज टीम इंडिया की जीत पर उन्हें भी खुशी हुई। क्लाॅर्क ने टि्वटर पर लिखा, 'भारतीय टीम को बधाई, पूरी सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया।'
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पांचवीं टीम बनी इंडिया, काफी रोचक हैं Ind vs Aus के टेस्ट रिकाॅर्ड
सीरीज जीतने के बाद कोहली को आई अनुष्का की याद, मैदान में बुलाकर जताया प्यार

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari