भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा। आॅस्ट्रेलियार्इ कप्तान ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। बता दें इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत ज्यादा मिलती है।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। विराट एंड टीम इस सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है ऐसे में कोहली का इरादा नागपुर में भी जीत दर्ज करना होगा। फिलहाल भारत पहले बल्लेबाजी कर रही और टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। जामथा क्रिकेट मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा जीत मिलती है।बाद में खेलो और मैच जीतो


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नागपुर के जामथा मैदान पर पिछले 10 सालों से वनडे मैच खेले जा रहे। पहला मैच 2009 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें भारत को 99 रन से हार मिली थी। अब तक कुल 8 मैच इस मैदान पर हुए जिसमें 6 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही और दो बार सिर्फ पहले बल्लेबाजी करने वालों को जीत मिली।जामथा में खेले गए वनडे मैचों का परिणाम -

मैचविजेता टीमजीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारत99 रन से जीत
भारत बनाम श्रीलंकाश्रीलंका3 विकेट से जीत
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंडइंग्लैंड6 विकेट से जीत
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया7 विकेट से जीत
कनाडा बनाम जिंबाब्वेजिंबाब्वे175 रन से जीत
भारत बनाम साउथ अफ्रीकासाउथ अफ्रीका3 विकेट से जीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारत6 विकेट से जीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारत7 विकेट से जीत

Ind vs Aus : कोहली को इस कंगारु गेंदबाज से रहना होगा सावधान, बार-बार कर देता है आउट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari