भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। घर पर भारत ने कंगारुआें के खिलाफ आखिरी वनडे 2017 में खेला था। आइए जानें कैसा है इनका रिकाॅर्ड..


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत दो मार्च से हो रही। पहला मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में शानदार प्रदर्शन कर टी-20 की हार भुलाना चाहेंगे। भारत में इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकाॅर्ड देखें तो ओवरऑल दोनों टीमें बराबर पर हैं मगर पिछले कुछ सालों से भारत का पलड़ा भारी रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने साल 2013 के बाद से घर पर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक वनडे जीतने दिया है।1984 में खेला था पहली बार खेला गया था मैच


भारत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 1984 में खेला गया था। तब टीम इंडिया की कमान सुनील गावस्कर के हाथों में थी मगर मेजबाज भारत कंगारुओं को मात नहीं दे पाया। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 48 रन से जीत लिया था। दो साल लग गए पहला मैच जीतने में

भारत में कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया को पहला वनडे मैच जीतने में दो साल लग गए। 1984 के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच और खेले गए जिसमें दो में भारत को हार मिली, वहीं दो बेनतीजा रहे। फिर 1986 में जयपुर में खेले गए वनडे में भारत ने अपने घर पर कंगारुओं को पहली बार वनडे में हराया। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे और भारत ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था।अब बराबरी का है मुकाबलाभारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर खेलते 32 साल हो गए। इन सालों में दोनों टीमों के बीच कुल 56 वनडे मैच हुए। इसमें 25 मैच भारत ने जीते तो 26 मैच कंगारुओं के नाम रहे। वहीं पांच मैच बेनतीजा रहे। पांच साल से बज रहा इंडिया का डंका

पिछले पांच सालों में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकाॅर्ड देखें तो भारत को कंगारुओं के खिलाफ सिर्फ एक हार मिली है। इस दौरान भारत ने नौ वनडे खेले जिसमें 2017 में बंगलुरु वनडे में टीम इंडिया 21 रन से हार मिली जबकि बाकी मैचों में विजेता बने। हालांकि इस दौरान दो मैच बेनतीजा रहे थे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय जमीं पर आखिरी वनडे अक्टूबर 2017 में नागपुर में खेला गया था जिसमें भारत को सात विकेट से जीत मिली थी।

अजब-गजब हैं ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कोई है जाॅन सीना का डुप्लीकेट तो कोई रह चुका फुुटबाॅल प्लेयरइंटरनेशनल क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने एमएस धोनी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari