भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने कंगारुआें को 31 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की।


नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हरा दिया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 323 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 291 रन पर सिमट गई। पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ा संघर्ष जरुर किया लेकिन जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, उसके सामने टिकना बिल्कुल आसान नहीं था। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले साल 2008 में भारत ने पर्थ में कंगारुओं को 72 रन से हराया था। कैसा रहा 5वें दिन का खेल


5वें दिन भारत को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार थी तो ऑस्ट्रेलिया को 219 रन बनाने थे। भारत को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और इशांत शर्मा ने पहली पारी के हीरो ट्रेविस हेड को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद कप्तान टिम पेन और शॉन मार्श ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाफी साबित हुई। जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिन की सबसे बड़ी सफलता दिलाते हुए शॉन मार्श को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया, इसके बाद इसी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को भी पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने मिचेल स्टार्क को आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने सैट बल्लेबाज पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद धूमिल कर दी और आखिर में अश्लिन ने हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 291 पर ऑल आउट कर कर दी।भारत ने ऐसे बनाए 307 रनइससे पहले भारत ने सुबह तीन विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को बैकफुट पर रखा। पहली पारी में शतक जड़ने वाले पुजारा ने दिन के शुरू में ही दो चौके लगाकर सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की। रहाणे 74वें ओवर में डीआरएस के सहारे कैच आउट होने से बचे।उस समय गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी। पुजारा ने 140 गेंदों पर अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर के तुरंत बाद नई गेंद ली लेकिन स्टार्क का अपनी गेंदों पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं था।पुजारा के दम पर जीता भारत

भारत को ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद टेस्ट में जीत चेतेश्वर पुजारा के चलते मिली। जिस वक्त भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहे थे ऐसे में पुजारा ने पहली इनिंग में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ ये 4 भारतीय कप्तान जीत पाए हैं टेस्ट मैचजानें कितने भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए 1000 टेस्ट रन, कोहली पहुंचे सबसे तेज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari