भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। भारत पहले यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। आइए जानें भारत के खिलाफ कंगारुआें का कैसा है टी-20 इंटरनेशनल रिकाॅर्ड।


कानपुर। विंडीज के खिलाफ सीरीज दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया है। भारत अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहा। जहां टीम इंडिया को तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे कर आगाज 21 नवंबर को गाबा में होने वाले पहले टी-20 मैच के साथ होगा। भारतीय टीम हाल ही में विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतकर आई है ऐसे में कोहली एंड टीम का हौसला काफी बुलंद होगा। वहीं कंगारुओं को हाल ही में पिछले तीन टी-20 मैचों में पाकिस्तान के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। खैर अब ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होगा। आइए जानें कंगारुओं का भारत के खिलाफ कैसा है टी-20 रिकाॅर्ड।ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 रिकॉर्ड
टेस्ट और वनडे से अलग ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया।भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा हारओवरऑल रिकाॅर्ड देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के हाथों टी-20 में जीत कम हार ज्यादा मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 12 टीमों के खिलाफ टी-20 मैच खेला है जिसमें सबसे कम जीत उसे भारत के विरुद्घ मिली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 15 मैच् हुए जिसमें कंगारुओं को सिर्फ 5 में जीत और 10 में हार मिली। यानी कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत मात्र 33.33 का है। और यह सभी टीमों में सबसे कम जीत प्रतिशत है।विंडीज को तो हरा दिया क्या ऑस्ट्रेलिया में जीत पाएगा भारत, जानें वहां कैसा है टी-20 रिकाॅर्डऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, ऐसा हुआ तो जीतना तय

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari