भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। विराट अगर यह मैच जीत जाते हैं तो वह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान की बराबरी कर लेंगे।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि दूसरा टेस्ट भी अपने नाम कर अनोखा रिकाॅर्ड बना दें। दरअसल विराट पर्थ टेस्ट जीत जाते हैं तो विदेशी जमीं पर उनकी यह 11वीं टेस्ट जीत होगी, अभी फिलहाल विराट के खाते में 10 जीत हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने कुल 11 टेस्ट अपने नाम किए थे, विराट इनसे बस एक कदम पीछे हैं।कोहली ने कहां-कितने जीते टेस्ट
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में सर्वाधिक पांच जबकि वेस्टइंडीज में दो मैच जीते। इसके अलावा उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक-एक मैच में जीत हासिल की। इस तरह विराट का विदेशी जमीं पर टेस्ट जीत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट को अभी तीन टेस्ट और खेलने हैं। अगर इनमें से दो मैच भी कोहली जीत गए तो वह गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए विदेश में सबसे ज्यादा सफल होने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।ऑस्ट्रेलिया में किन कप्तानों ने जीते मैचऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल पांच भारतीय कप्तानों को जीत मिली है। इसमें सबसे ज्यादा दो जीत बिशन सिंह बेदी को मिली। वहीं विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और सुनील गावस्कर को एक-एक जीत मिली। विराट के पास बिशन सिंह बेदी की बराबरी करने का भी मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक और मैच जीतते ही विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट जीत दर्ज हो जाएंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari