भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर अनोखा नजारा देखने को मिला। भारतीय फील्डर अजिंक्य रहाणे ने एक कंगारु बल्लेबाज का एेसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोर्इ रह गया हक्का-बक्का...

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा। इस मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। भारत की पहली पारी में 622 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारु टीम ने 6 विकेट पर 236 रन बना लिए। कंगारु बल्लेबाजों ने तीसरे दिन काफी निराश किया हालांकि मेजबान बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में भारतीय फील्डरों का भी अहम योगदान रहा। खासतौर से युवा ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन मार्नस लबुशान जिस तरह से आउट हुए उसका पूरा श्रेय फील्डर अजिंक्य रहाणे को देना चाहिए। रहाणे ने इस टेस्ट का सबसे हैरतअंगेज कैच पकड़कर सबको आश्चर्य में डाल दिया।

रहाणे का हैरान कर देने वाला कैच

38 रन पर बैटिंग कर रहे लबुशान एक वक्त भारतीय गेंदबाजों के लिए सिर दर्द साबित हो रहे थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आउट करने का नया जाल बुना। कोहली ने रहाणे को लेग साइट पर क्रीज के नजदीक फील्डिंग पर लगा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज लबुशान इससे पहले यहीं पर लगातार शाॅट मारे जा रहे थे। मगर मोहम्मद शमी की गेंद में इस बार वो गलती कर बैठे। लुबशान ने लेग साइड एक करार प्रहार किया उन्हें लगा गेंद रहाणे को छकाते हुए बाउंड्री लाइन के लिए निकल जाएगी मगर बीच में रहाणे ने लंबी डाइव लगाकर कैच लपक लिया। इस तरह लबुशान के विकेट का पतन हुआ।

A ripper from Rahane for another breakthrough on day three.#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/AloLI08vB9

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2019

सभी ने की इसकी तारीफ
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर रहाणे के इस कैच का वीडियो शेयर किया। नए साल में टेस्ट क्रिकेट का यह शायद सबसे बेहतरीन कैच माना जाएगा। इससे पहले केएल राहुल के पास भी ऐसा ही शानदार कैच लपकने का मौका आया था मगर उन्होंने इसे गंवा दिया। कंगारु पारी का 15वां ओवर चल रहा था। मार्क हैरिस स्ट्राइक पर थे और गेंद थी रवींद्र जडेजा के हाथों में। जडेजा की एक गेंद पर हैरिस ने लांग आन की तरफ एक शाॅट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने गेंद लपकने की कोशिश की, गेंद उनके हाथों में आ गई और सभी खिलाड़ी विकेट गिरने का जश्न मनाने लगे। मगर बाद में राहुल ने बताया कि गेंद हाथ में आने से पहले जमीन पर टप्पा खा गई थी। राहुल की इस ईमानदारी पर अंपायर इयान गोल्ड ने भी ताली बजाई।
सिडनी टेस्ट : केएल राहुल ने मैदान में किया ऐसा कि अंपायर को भी बजानी पड़ी ताली

आज ही पैदा हुआ था एक आंख वाला भारतीय कप्तान, चीते की तरह करता था फील्डिंग

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari