टीम इंडिया ने आॅस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। भारत की आॅस्ट्रेलियार्इ जमीं पर ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है। बता दें मौजूदा भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी एेसे हैं जिन्होंने पहली बार किया आॅस्ट्रेलिया दौरा आैर उन्हें जीत मिल गर्इ...


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज विराट सेना ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पिछले 71 सालों में भारत की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इन सालों में टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आए और गए मगर सभी के नाम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने का रिकाॅर्ड है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भारत की तरफ से अब तक कुल 295 खिलाड़ी टेस्ट खेल चुके हैं। मगर मौजूदा भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था और पहली बार ही टेस्ट सीरीज जीत ली।रिषभ पंत


भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पहली बार कोई टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया आए थे। पंत काफी होनहार खिलाड़ी हैं, उनकी ये काबिलियत मैदान पर भी दिखती है। पंत ने इस सीरीज में सभी चार टेस्ट खेले जिसमें सात पारियों में उनके बल्ले से 58.33 की औसत से 350 रन निकले, इसमें एक शतक भी शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने टेस्ट सीरीज में विराट से ज्यादा रन बनाए। भारत की इस जीत में पंत का अहम योगदान रहा।मयंक अग्रवाल

दाएं हाथ के भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए भी यह पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था। मयंक के नाम भी पहले ही दौरे में टेस्ट सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। अग्रवाल को चार टेस्ट मैचों में दो खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 65.00 की औसत से 195 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।हनुमा विहारी25 साल के होनहार भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया खेलने आए थे। विहारी को तीन टेस्ट मैचों में खेलने को मिला जिसमें उनके बल्ले से 22.20 की औसत से 111 रन निकले।रवींद्र जडेजाभारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा भले ही अनुभवी खिलाड़ी हैं मगर उनका भी यह पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था। जडेजा को दो टेस्ट मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से 90 रन बनाए। सिडनी टेस्ट में जडेजा ने 81 रन की पारी खेली थी।जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अगर टेस्ट सीरीज जीत मिली है तो इसका श्रेय जसप्रीत बुमराह को भी जाता है। दांए हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था और वह सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बने। इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन 33 रन देकर 6 विकेट था।ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गएकपिल देव ने कभी नहीं फेंकी नो बाॅल, आइए उनके जन्मदिन पर जानें इसकी सच्चाई

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari