आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इतिहास रच दिया। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह सचिन कोहली आैर धोनी से आगे निकल गए हैं।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा। इस टेस्ट में भारत की तरफ से भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने डेब्यू किया। पहले टेस्ट की पहली पारी में ही मयंक ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 161 गेंदों पर 76 रन बनाए। जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। इस पारी के साथ ही मयंक ने 71 साल पुराना रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट पर्दापण करते हुए किसी बल्लेबाज का यह हाईएस्ट स्कोर है। बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच साल 1947 में लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेला था।सचिन और कोहली भी छूट गए पीछे
डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 76 रन बनाकर मयंक ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। ये तीनों मिलकर डेब्यू टेस्ट में जितने रन नहीं बना पाए थे, मयंक ने अकेले एक पारी में बना दिए। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, सचिन ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था। वहीं कोहली ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। धौनी की बात करें तो उन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 30 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था। इस तरह इन तीनों खिलाड़ियों ने डेब्यू टेस्ट में मिलाकर 68 रन बनाए थे जबकि मयंक इन सभी से आगे हैं।  डेब्यू टेस्ट में हाॅफसेंचुरी लगाने वाले 27वें भारतीयमयंक डेब्यू टेस्ट में हाॅफसेंचुरी लगाने वाले 27वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें मयंक भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 295वें क्रिकेटर बन गए। वहीं कंगारुओं के खिलाफ वह 43वें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। 27 साल के मयंक कर्नाटक के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अपना रोल मॉडल मानने वाले और उनकी तरह बैटिंग करने वाले मयंक का फर्स्ट क्लॉस करियर काफी शानदार है। घरेलू मैचों में वह करीब 50 की औसत से रन बनाते हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाला पहला भारतीय कौन था, मयंक अग्रवाल बने 43वें क्रिकेटरटीम इंडिया में आया नया 'सहवाग', मेलबर्न टेस्ट में छुड़ाएगा कंगारुओं के पसीने

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari