भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कंगारु टीम पहली पारी में 326 रन बना पार्इ। मेजबान टीम के इतने कम स्कोर की वजह उनके धुरंधर बल्लेबाजों को फार्म में नहीं होना है। जिस बल्लेबाज पर कंगारु टीम को सबसे ज्यादा भरोसा था वह अभी तक सिर्फ एक चौका लगा पाया।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा। मेजबान टीम सीरीज में पहले ह 0-1 से पिछड़ गई है। वहीं दूसरे टेस्ट में पहली पारी में कंगारुओं की पूरी टीम 326 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस हालत की वजह उनके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन न कर पाना है। दौरे की शुरुआत में कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान मेजबान टीम के ट्रंप कार्ड साबित होंगे मगर उनके आंकड़े इसके उलट हैं। पिछली तीन पारियों में शतक तो छोड़िए, एक अर्धशतक भी उनके बल्ले से नहीं निकला।205 गेंदों पर लगा पाया 1 चौका
क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, उस्मान ने एडीलेड टेस्ट में पहली पारी में 125 गेंदों में 28, दूसरी पारी में 42 गेंदों पर 8 रन बनाए। यही नहीं पर्थ टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में तो वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। 38 गेंद खेलकर वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवरऑल देखें तो इस सीरीज में उस्मान ने अब तक कुल 205 गेंदें खेली जिसमें सिर्फ 41 रन बनाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक चौका निकला। इसमें तेज गेंदबाजों के खिलाफ उस्मान ने 121 गेंद खेलकर सिर्फ 15 रन बनाए। पोंटिंग का दावा गलत साबित हुआउस्मान के इस प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराशा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को होगी। पोंटिंग ने सीरीज से पहले कहा था कि उस्मान इस बार सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पोंटिंग ने कहा था, 'उस्मान न सिर्फ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएंगे साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी जीतेंगे। वह (उस्मान) इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। जहां तक भारतीय तेज गेंदबाजों का सवाल है तो उस्मान उन पर भारी पड़ेंगे।' बता दें बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान घरेलू जमीं पर काफी समय से अच्छा खेलते आए हैं ऐसे में पोंटिंग उन्हें भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती मानते थे। मगर वह पिछली तीन पारियों में पूरी तरह से फ्लाॅप साबित हुए।जानें क्या होती है 'ड्राॅप इन' पिच, जिस पर खेला जा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच2018 में भारतीयों ने क्रिकेट से ज्यादा इस खेल को किया पसंद, ये हैं गूगल पर टाॅप 10 स्पोर्ट्स इवेंट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari