आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे। जिन्होंने आखिरी मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल विश्व रिकाॅर्ड बना दिया।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज एक-एक से बराबर पर रही। तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने मेजबान टीम को छह विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने मैच में 41 गेंदों पर 61 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने एक विराट रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया।सबसे आगे निकले विराट कोहली


क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 14 टी-20 मैचों में 61.00 की औसत से कुल 488 रन बना लिए। विराट ने गुप्टिल का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले कीवी बल्लेबाज गुप्टिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बनाए थे। मगर विराट अब उनसे 25 रन आगे निकल गए। क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में कंगारुओं के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर चलता है। रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि उनके बल्ले से अभी सेंचुरी नहीं निकली मगर हाइर्एस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है।

कौन करता है कंगारुओं की सबसे ज्यादा पिटाईआंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 488 रन बनाए हैं। दुनिया भर के अन्य बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखें तो कम से कम 200 रन बनाने के बाद जिस बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है वो विराट कोहली ही हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे ब्रेंडन मैकुलम का आता है जिन्होंने पांच मैचों में 57.00 की औसत से 228 रन बनाए थे।500 रन से चुके विराटविराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में विश्व रिकाॅर्ड तो बना दिया मगर वो इतिहास रचने से चूक गए। विराट कंगारुओं के खिलाफ 12 रन और बना लेते तो किसी एक टीम के खिलाफ टी-20 में 500 रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाते। मगर ऐसा हो न सका।इस खिलाड़ी के दम पर सीरीज बराबर कर पाया भारत, नहीं तो झेलनी पड़ती हाररोजाना 80 किमी सफर करके धोनी से पहले टीम इंडिया में मारी थी एंट्री, फेंकी थी सबसे तेज गेंद

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari