भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 146 रनों से जीत मिल गर्इ। आपको बता दें इस साल भारत ने इंडिया के बाहर आखिरी पारी में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर आ गई। पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गईं। एडीलेड में पहला टेस्ट जीतकर आई टीम इंडिया को पर्थ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 287 रन चाहिए थे, मगर पूरी भारतीय टीम 140 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टाॅर्क और नाॅथन लियोन ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। वहीं हेजलवुड और कमिंस को दो-दो विकेट मिले।2018 में लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं जीता एक भी टेस्ट
पर्थ टेस्ट हारते ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, साल 2018 में टीम इंडिया ने विदेशी जमीं पर आखिरी पारी में एक भी टेस्ट नहीं जीता है। यानी कि इस साल भारत को जब-जब टेस्ट में जीत के लिए लक्ष्य मिला, टीम इंडिया ने निराश किया और सभी मैच हारे। इस हार की शुरुआत साउथ अफ्रीका के केपटाउन से हुई थी।

लक्ष्यभारत का स्कोरस्थानपरिणाम
208135केपटाउनहार
287151सेंचुरियनहार
194162बर्मिंघमहार
245184साउथैम्पटनहार
464345ओवलहार
287140पर्थहार
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari