इंग्लैंड और इंडिया के बीच चल रही सीरीज में टीम इंडिया और फैंस के हाथ मायूसी लगी. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जोरदार वापसी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन इंडियन बैट्समैन के हथियार डालने के बाद इन उम्मीदों पर पानी फिर गया. टीम इंडिया महज 152 रनों पर सिमट गई.

धोनी ने खेली 71 रनों की पारी, एंडरसन की तूफानी बॉलिंग
कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने 71 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली.  इसके बावजूद इंडिया की पहली इंनिंग  46.4 ओवर में खत्म हो गई. स्टुअर्ट ब्रॉड (6/25) और जेम्स ऐंडरसन (3/45) की तूफानी बॉलिंग के आगे इंडियन बैट्समैन ने हथियार डाल दिए. इतना ही नहीं टीम इंडिया की इतन बुरी गत हुई कि इसके आठ बैट्समेन ने मिलकर पांच रन बनाए. टीम इंडिया की क्या हश्र ये तो उसके शुरुआत से पता चल गया था. उसके टॉप फोर बैट्समैन महज आठ रन बना कर लौट चुके थे. इंडिया के लिए कैप्टन धोनी, आर अश्विन (40) और अजिंक्य रहाणे (24) ने ही थोड़ी हिम्मत दिखाई.
टॉस जीतकर बोल्ड होने का फैसला किया!
टीम इंडिया ने तो जैसे टॉस जीतकर आउट होने का फैसला किया. लंबे समय बाद वापसी कर रहे गौतम गंभीर चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मुरली विजय, पुजारा और कोहली तो जीरो रन पर ही आउट हो गए. धोनी और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 54 रनों के बूते टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन इयान ने रहाणे का कैच लपक लिया. 63 रनों के टोटल पर छह विकेट गंवाने के बाद धोनी और अश्विन ने सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े. अश्विन को सैम रॉबसन के हाथों कैच कराकर ब्रॉड ने इस साझेदारी का अंत किया. अश्विन ने 42 गेंदों की अपनी पारी में तीन बाउंड्री और एक सिक्सर भी लगाया. अश्विन के जाने के बाद धोनी ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया और इस चक्कर में वह ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद उसी ओवर में ब्रॉड ने नए बल्लेबाज पंकज सिंह को बोल्ड करके टीम इंडिया का खेल खत्म कर दिया.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra