भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।


भारत-इंग्लैंड टी-20 का कौन है सिक्सर किंगकानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। एक तरफ जहां भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं, तो वहीं इंग्लिश कप्तान मोर्गन से लेकर बटलर तक धुआंधार पारी खेलने में माहिर हैं। दोनों टीमों के बीच हुए सभी मुकाबलों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा छक्के इंग्लिश खिलाड़ी इयोन मोर्गन के नाम हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मोर्गन ने 8 मैचों मे सर्वाधिक 17 छक्के जड़े हैं।भारत की तरफ से ये खिलाड़ी है सबसे ऊपर


इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का आता है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवी ने मोर्गन से बस दो छक्के कम लगाए। युवराज ने 8 मैचों में 15 छक्के अपने नाम किए हैं। युवी भारत की तरफ इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं हालांकि वह मौजूदा टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में इंग्लिश गेंदबाजों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली होगी। डेटा के मुताबिक, युवराज के बाद सिक्सर किंग की इस लिस्ट में तीसरा नंबर बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का आता है। रैना ने 10 मैच खेलकर 14 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के अगेंस्ट पहले टी-20 में रैना युवी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।टॉप 5 में धोनी भी हैं शामिलभारत-इंग्लैंड टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम भी आता है। धोनी ने 11 मैच खेलकर 6 छक्के लगाए हैं। धोनी की पॉवर हिटिंग को देखते हुए ये आंकड़े मेल तो नहीं खाते मगर माही मौजूदा सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर कई छक्के अपने नाम कर सकते हैं।विराट कोहली के खाते में सिर्फ 2 छक्केटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हवाई शॉट कम खेलते हैं। यही वजह है कि वह छक्कों से ज्यादा चौके मारने में विश्वास रखते हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 2 छक्के उनके नाम दर्ज हैं, जबकि चौकों की संख्या 33 है।इंग्लैंड के खिलाड़ियों से दोस्ती कर उन्हें हराने मैदान में उतरेंगे कोहली

इंग्लैंड में कोई भी भारतीय कप्तान आज तक नहीं जिता पाया एक भी टी-20, अब कोहली की बारी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari