भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। 30 अगस्त से शुरु होने वाले इस टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।


कानपुर। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट गुरुवार से साउथैम्पटन में शुरु होगा। भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबर आना चाहेंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि रोज बाउल मैदान का पिछला इतिहास देखें तो भारत यहां एकमात्र टेस्ट खेला है उसमें भी हार मिली है। खैर विराट चार साल पुरानी इस बात को भुलाकर नई सोच के साथ मैदान में उतरेंगे। सिर्फ मैच जीतना ही नहीं विराट की नजर में और भी कई बड़े रिकॉर्ड हैं1बन सकते हैं 6 हजारी


ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट कोहली ने अभी तक 69 टेस्ट मैचों में 5994 रन बनाए हैं। यानी कि वह टेस्ट में 6 हजारी बनने से सिर्फ 6 कदम दूर हैं। साउथैम्पटन टेस्ट में बैटिंग में उतरते ही कोहली यह मुकाम भी हासिल कर लेंगे। टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करते ही वो ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले ये कमाल नौ भारतीय खिलाडी कर चुके हैं। जिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने ये उपलब्धि हासिल की है उनमें सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13625), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मो. अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) शामिल हैं।द्रविड़ के रिकॉर्ड पर कोहली की नज़रविराट कोहली मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के तीन मैचों में 440 रन बना चुके हैं। वे इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन चुके हैं और अब उनकी निगाहें राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर टिकी रहेंगी। इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2002 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 602 रन बनाए थे। द्रविड़ ने इस सीरीज के दौरान एक दोहरा शतक (217) और दो शतक (148 और 115) भी ठोके थे। ऐसे में कोहली के पास ये बेहतरीन मौका है राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का। विराट 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 3 मैचों में 440 रन बना चुके हैं। उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 163 रन और बनाने होंगे। उन्होंने इस सीरीज के दौरान दो शतक (149 और 103) और दो फिफ्टी (97 व 51 रन) भी लगाई है। वे अभी जैसा प्रदर्शन कर रहे है उसे देखते हुए उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रबल संभावना है।

क्या विराट के लड़ाके टेस्ट सीरीज में वापसी करके ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर पायेंगेजिस मैदान पर होगा भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट, वहां कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं लगा पाया शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari