भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 शुक्रवार को डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित और विराट के पास नया रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा अवसर है।


रोहित और विराट के बीच लगी रेस


कानपुर। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को डबलिन में खेला जाएगा। भारत दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। 27 जून को डबलिन में खेला गया पहला मैच भारत 76 रन से जीत गया था। हालांकि इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह जीरो रन पर आउट हो गए। वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 97 रनों की पारी खेली जिससे वह उस रिकॉर्ड के काफी नजदीक पहुंच गए हैं जहां पर कोहली की पहले से ही नजर है। जी हां हम बात कर रहे हैं टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे पहले 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की, इस रेस में विराट और रोहित सबसे आगे हैं। वहीं ओवरऑल बात करें तो इन दोनों बल्लेबाज के बीच पाकिस्तान के शोएब मलिक खड़े हैं जिनका रिकॉर्ड भी आज टूट सकता है।बन सकते हैं पहले दो हजारी

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास नया मुकाम हासकल करने का पूरा मौका होगा। हालांकि उस रिकॉर्ड तक पहले कौन पहुंचेगा यह देखना दिलचस्प होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने 2000 रन नहीं बनाए हैं मगर विराट कोहली इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने में बस 17 रन दूर हैं। विराट के नाम 58 मैचों में 1983 रन दर्ज हैं। विराट के सामने समस्या यह है कि वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं, उनके ऊपर रोहित शर्मा का नंबर आता है और रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1949 रन दर्ज हैं वह 2000 तक पहुंचने में बस 51 रन दूर हैं। पहले मैच की तरह अगर रोहित इस बार चल गए तो वह इस रेस में विराट को पछाड़ देंगे।शोएब मलिक का रिकॉर्ड भी टूटेगा

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नाम है। उनके नाम 2271 रन दर्ज हैं इस लिस्ट में दूसरा स्थान ब्रेंडन मैक्कुलम का है जिन्होंने 2140 रन बनाए हैं जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक आते हैं जिनके नाम 1989 रन दर्ज हैं, हालांकि मलिक की पोजीशन पर खतरा मंडरा रहा। विराट उनसे सिर्फ 6 रन पीछे हैं जबकि रोहित 40 रन, अगर आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में इनमें से किसी एक का भी बल्ला चल गया तो शोएब का रिकॉर्ड टूट जाएगा।आयरलैंड में समंदर किनारे यह क्या कर रहे कोहली और धवन, सामने आई तस्वीरभारत-आयरलैंड मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेला पहला और 100वां टी-20 मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari