आॅस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गर्इ। भारत को वहां पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। विराट सेना के लिए यह चुनौती काफी कठिन होने वाली है क्योंकि भारत का न्यूजीलैंड में आखिरी बार जीत 10 साल पहले मिली थी।


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 23 जनवरी से होगा। टीम इंडिया पहला मैच बुधवार को नेपियर में खेलेगी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कांफिडेंस काफी हाई है। इसकी वजह है भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर मात दी है। मगर न्यूजीलैंड की बात करें तो भारत का यहां वनडे रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया ने कीवियों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर कुल 34 मैच खेले हैं जिसमें 10 में उन्हं जीत मिली जबकि 21 मैच हार गए। वहीं एक टाई और दो बेनतीजा रहे।1976 में खेला था पहला मैच


भारत ने न्यूजीलैंड में पहला वनडे मैच 1976 में क्राइस्टचर्च में खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी के हाथों में थी। तब भारत यहां दो मैचों की वनडे सीरीज खेलने आया था और दोनों ही मैच भारत के हाथ से निकल गए। पहले मैच में भारत को जहां 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी वहीं दूसरे में 80 रन से हार गए थे। 14 साल बाद मिली पहली जीत

न्यूजीलैंड में भारत को पहली वनडे जीत के लिए 14 साल इंतजार करना पड़ा। साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेलिंग्टन में खेले गए एक वनडे में कीवियों को 1 रन से हराया था। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर भारत की पहली वनडे जीत थी। हालांकि दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी क्योंकि भारत सीरीज का पहला मैच हार गया था।2009 से पड़ा है जीत का सूखाभारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार 2009 में जीत दर्ज की थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 84 रनों से जीत मिली थी। हालांकि वो टूर टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास था। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी और धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में पहली और एकमात्र वनडे सीरीज जीती है।पिछले पांच मैच लगातार हारे

भारत ने पिछला न्यूजीलैंड दौरा 2014 में किया था। तब भी टीम के कप्तान एमएस धोनी थे, हालांक ये दौरा भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने जैसा था। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 0-4 से हार गया था। ऑकलैंड में खेला गया मैच टाई हो गया था, वहीं बाकी चार मैचों मे भारत को करारी हार मिली थी।मौत से जंग लड़ रहा ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर, पत्नी मांग रही पैसों की 'भीख'वो अनोखा गेंदबाज जो आसमान की तरफ देखकर करता था गेंदबाजी, चटकाए 163 विकेट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari