आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच बारिश के कारण रद हो गया। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। आपको बता दें वनडे इतिहास में इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड के पांच मैच बारिश में धुल चुके हैं।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद हो गया। नाॅटिंघम में काफी तेज बारिश के चलते मैच नहीं हो सका। टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारने वाले भारत और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। आइए जानें वनडे इतिहास में इससे पहले कितनी बार भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच बारिश में धुले।2009


भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच करीब 10 साल बाद कोई वनडे मैच बारिश के कारण रद हुआ है। आखिरी बार 2009 में वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में बारिश ने खलल डाला था। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे और भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई थी। पहला मैच जीतने के बाद भारत ने दूसरा मैच 6 मार्च 2009 को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला। धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। अभी भारतीय पारी के 28 ओवर ही खत्म हुए थे कि तेज बारिश हो गई। उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 188 रन था। मगर बारिश इतनी तेज थी कि दोबारा मैच नहीं हो पाया और रद करना पड़ा।2003

साल 2003 में भारत में आयोजित ट्राई सीरीज में भी भारत बनाम न्यूजीलैंड का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। चेन्नई में खेले गए इस मैच में राहुल द्रविड़ ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत ने अभी 26 ओवर ही खेले थे कि बारिश आ गई। उस वक्त सचिन तेंदुलकर 48 रन पर थे। इससे पहले उनका अर्धशतक लगता, अंपायर ने खेल रोक दिया। इसके बाद बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका और आखिरकार मैच बेनतीजा रहा।1999साल 1999 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच वेलिंग्टन में आयोजित किया गया। उस वक्त् कीवी कप्तान डीन नैश ने टाॅस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत की तरफ से सचिन और गांगुली ओपनिंग करने आए। दादा तो बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए मगर सचिन टिके रहे। तेंदुलकर 45 रन पर आउट हुए। इसके बाद द्रविड़ और अजहर ने पारी को संभाला। 32 ओवर पर भारत का स्कोर 208 रन था, तभी बारिश आ गई और फिर दोबारा एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। 1998

साल 1998 में निदाहास ट्राॅफी का एक मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में आयोजित किया गया था। इस मैच में कीवियों ने पहले खेलते हुए 31 ओवर में 128 रन ही बनाए थे कि बारिश आ गई। ये बारिश इतनी तेज थी कि दोबारा खिलाड़ी मैदान पर नहीं आ सके। इसके बाद मैच रद करना पड़ा।BCCI ने यह कर दिया तो शिखर धवन ठीक होने के बाद भी वर्ल्डकप नहीं खेल पाएंगे19981998 निदाहास ट्राॅफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दो मैच बारिश में धुले थे। पहला मैच भी कोलंबो में खेला गया था। जिसमें कीवियों ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में जीत के लिए 220 रन चाहिए थे। टीम इंडिया ने  24 ओवर में 131 रन बना लिए थे कि बारिश आ गई। इसके बाद मैच पूरा नहीं हो सका और रद करना पड़ा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari