भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे में मैदान पर अजीब नजारा देखने को मिला। ग्राउंड पर सूरज की रोशनी इतनी तेज थी मैच बीच में रोकना पड़ा। क्रिकेट इतिहास में शायद एेसा पहली बार हुआ है।

कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर के मैक्लेन पार्क में खेला जा रहा। मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे पहले न किसी ने देखा, न सुना था। दरअसल भारतीय बैटिंग के दौरान मैच को इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि सूरज की रोशनी काफी तेज थी। भारत की पारी के 10 ओवर हो चुके थे और भारतीय बल्लेबाजों को गेंद का सामना करने में दिक्कत आ रही थी। उस वक्त सूरज डूबने जा रहा था ऐसे में उसकी तेज रोशनी सीधे बल्लेबाज की आंखों पर पड़ रही थी। ऐसे में अंपायर को मैच बीच में रोकना पड़ा और करीब 30 मिनट तक मैच नहीं खेला गया।

Sun halts play in Napier! 🌞
India are 44/1 in 10 overs, and they need 114 more runs to win the first ODI against New Zealand.
Follow #NZvIND live ⏬https://t.co/Wslkq5ocbd pic.twitter.com/CW6DpqnuyP

— ICC (@ICC) 23 January 2019

इस वजह से करना पड़ा ऐसा
क्रिकेट इतिहास में कम रोशनी, बारिश या अन्य किसी वजह से मैच रुकते तो कई बार देखा गया। मगर पहली बार ऐसा हुआ कि सूरज के चलते मैच रोका गया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा, 'सूरज ने खेल रोक दिया। ऐसा मैंने पहली बार सुना है। वाह कुदरत।' यही नहीं मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मैच रोके जाने की असल वजह भी बताई। भोगले लिखते हैं, 'मेरे लिए यह पहली है, जब सूरज की तेज रोशनी बल्लेबाजों की आंखों पर चुभ रही और मैच रोक दिया गया। अब यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी क्रिकेट पिचें उत्तर-दक्षिण दिशा में ही बनें।' दरअसल दुनिया में ज्यादातर क्रिकेट पिचें इसी दिशा में बनी होती हैं मगर नेपियर के इस मैदान पर पिच पूर्व से पश्विम की ओर है। ऐसे में दूसरे छोर पर बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में दिक्कत आती है जब सूरज डूबने वाला होता है।

Sun has stopped play ! Heard this for the first time ever . Waah Kudrat

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 23 January 2019 

That is a first for me. Game called off because the setting sun is in the batsman's eyes! Surely pitches have to be laid north-south!!

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) 23 January 2019 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari